वर्षों से बदहाल सड़कें हो गयीं दुरुस्त
खुशी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की गयी तैयािरयों से लाेगों को मिलेगी सुविधा भले ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विक्रमशिला दर्शन को अब नहीं आयेंगे, लेकिन उनके आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का फायदा यहां के आम लोगों को मिल गया. कहलगांव : वर्षों से बदहाल पड़ीं सड़कों की सेहत दुरुस्त हो गयी. विक्रमशिला […]
खुशी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर की गयी तैयािरयों से लाेगों को मिलेगी सुविधा
भले ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विक्रमशिला दर्शन को अब नहीं आयेंगे, लेकिन उनके आगमन को लेकर चल रही तैयारियों का फायदा यहां के आम लोगों को मिल गया.
कहलगांव : वर्षों से बदहाल पड़ीं सड़कों की सेहत दुरुस्त हो गयी. विक्रमशिला जाने वाले दोनो रास्ते अनादिपुर–कासड़ी–ओरियप–अंतीचक तथा विक्रमशिला स्टेशन के विशनपुर चौंक से परशुरापुर मोड़–लालापुर सड़क की मरम्मत हो गयी. कुछ ही माह के लिए सही, इन रास्तों पर वाहनों का आवागमन सुगम हो गया. इस बहाने एनटीपीसी के गेस्ट हाउस को बिल्कुल नया और आधुनिक स्वरूप भी मिल गया. वहां के जीवन ज्योति अस्पताल के आइसीयू और ऑपरेशन थियेटर उन्नत तकनीक से लैस हो गये.
सभा स्थल से बांस-बल्ला ले जाते मजदूर.