हथियार साफ करने में चली गोली, महिला घायल
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव में हथियार साफ करने के दौरान गोली चल गयी, जिससे गांव की ही बेदी पासवान की पत्नी विरो देवी (60) घायल हो गयी. उो नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल महिला ने बताया कि वह […]
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह गांव में हथियार साफ करने के दौरान गोली चल गयी, जिससे गांव की ही बेदी पासवान की पत्नी विरो देवी (60) घायल हो गयी. उो नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया. घायल महिला ने बताया कि वह अपने बासा से वापस घर आ रही थी.
कुछ बच्चे आपस में झगड़ रहे थे. वहां मौजूद गांव के ही चौकीदार अमित कुमार ने अपने एक परिजन को पिस्तौल लाने को कहा. उसके पिस्तौल लाते ही अमित ने एक लकड़ी पर गोली मारी, जिससे छिटक कर मेरे पैर में गोली लग गयी. इधर नवगछिया पुलिस का कहना है कि गोली नहीं चली है. आपसी विवाद में हुई मारपीट में महिला घायल हो गयी है.