मिनी मार्केट के शेड पर कब्जा खाली करने का अल्टीमेटम
दुकानदारों से बात करते सदर एसडीआे कुमार अनुज. भागलपुर : 26 नवंबर से चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले बागबाड़ी के बाजार समिति व मुंदीचक स्थित मिनी मार्केट को वेंडिंग जोन बनाने के लिए सदर एसडीओ ने गुरुवार को बाजार समिति में बैठक की. उन्होंने मिनी मार्केट के दुकानदारों से कहा कि स्थायी दुकान […]
दुकानदारों से बात करते सदर एसडीआे कुमार अनुज.
भागलपुर : 26 नवंबर से चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले बागबाड़ी के बाजार समिति व मुंदीचक स्थित मिनी मार्केट को वेंडिंग जोन बनाने के लिए सदर एसडीओ ने गुरुवार को बाजार समिति में बैठक की. उन्होंने मिनी मार्केट के दुकानदारों से कहा कि स्थायी दुकान के बाहर शेड में किये गये कब्जे छोड़ दें. शेड में नये तरीके से खुदरा दुकानदार को सामान बेचने की जगह आवंटित की जायेगी. उन्हें अपनी दुकान तक ही व्यवसाय को सीमित करना होगा. अगर उससे अधिक जगह चाहते हैं तो वह बागबाड़ी के बाजार समिति में जगह ले सकते हैं. मिनी मार्केट के स्थायी दुकानदारों ने 10 दिसंबर तक शेड से कब्जे छोड़ने का समय मांगा. सदर एसडीओ प्रत्येक शनिवार को बाजार समिति में दुकानदारों की समस्याएं सुनेंगे.
सदर एसडीओ ने बताया कि मिनी मार्केट में करीब 104 स्थायी दुकानें अलॉट हैं. मगर इन दुकानों के बाहर के शेड के नीचे कब्जे हैं. वहां पर होनेवाली दुकानदारी का कोई किराया नहीं दिया जा रहा है. इन कब्जे को मुक्त कराते हुए खुदरा विक्रेताओं को वह जगह दी जायेगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क किनारे रेहड़ी लगाये दुकानदारों से आवेदन मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि मिनी मार्केट में शेड को 10 दिसंबर तक स्थायी दुकानदारों को अतिक्रमण मुक्त करना होगा. वहीं बागबाड़ी के बाजार समिति में भी 10 दिसंबर तक अलॉटमेंट पाये लोगों ने दुकान नहीं लगाया तो उनका अलॉटमेंट रद्द कर देंगे. उन्होंने बताया कि कई दुकानदारों ने मिनी मार्केट में भी जगह ली है और बागबाड़ी में भी. ऐसे दुकानदार किसी एक जगह ही दुकान ले सकते हैं. उन्होंने मिनी मार्केट के स्थायी दुकानदारों को अपने बकाया किराया जल्द जमा करने के लिए कहा. साथ ही एक ही नाम से कई अलॉटमेंट को रद्द करने की बात कही. एक व्यक्ति के नाम से एक ही दुकान अलॉट रहेगा.