अपराध को ले नवगछियावासियों से आइजी करेंगे संवाद
भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिले में बढ़ते अपराध और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्यशैली से जोनल आइजी सुशील खोपड़े खुश नहीं हैं. वे अगले सप्ताह नवगछिया में आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे और जानेंगे कि नवगछिया में अपराध पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा. अपराध नियंत्रण में जनता के सहयोग को लेकर […]
भागलपुर: नवगछिया पुलिस जिले में बढ़ते अपराध और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की कार्यशैली से जोनल आइजी सुशील खोपड़े खुश नहीं हैं. वे अगले सप्ताह नवगछिया में आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे और जानेंगे कि नवगछिया में अपराध पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा. अपराध नियंत्रण में जनता के सहयोग को लेकर भी वे बात करेंगे. इस काम में पुलिस का सहयोग करने के लिए वे जनता से अपील करेंगे. नवगछिया के लोग अपराध नियंत्रण को लेकर जो भी सुझाव देंगे आने वाले समय में उन सुझावों को ध्यान में रखते हुए रणनीति तैयार की जायेगी.
अपराध की समीक्षा बैठक भी करेंगे
भागलपुर जोनल आइजी सुशील खोपड़े नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा, एसडीपीओ व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध की समीक्षा बैठक भी करेंगे. बैठक में पिछले कुछ महीनों में घटित आपराधिक घटनाएं और उसके उद्भेदन में मिली सफलता या असफलता पर जानकारी मांगी जायेगी. नवगछिया में किस तरह के अपराध बढ़े हैं और उसपर पुलिस नियंत्रण क्यों नहीं कर पा रही है इस पर सवाल भी पूछे जायेंगे.
पुलिस-पब्लिक के बीच ज्यादा है दूरी
नवगछिया पुलिस जिले में आस-पास के जिलों के मुकाबले पुलिस और पब्लिक के बीच दूरी ज्यादा दिख रही है. आइजी सुशील खोपड़े का कहना है कि अपराध नियंत्रण में सिर्फ पुलिस काम करेगी तो ज्यादा सफलता नहीं मिल सकेगी. इसमें आम लोगों की भागीदारी बहुत जरूरी है. पुलिस को गुप्त सूचनाएं लोगों से ही प्राप्त होती हैं. यही वजह है कि पुलिस-पब्लिक के बीच की दूरी को कम करने के उपाय किये जायेंगे.
पिछले कुछ महीनों में नवगछिया में घटित कुछ बड़ी आपराधिक घटनाएं
15 मार्च – बिहपुर मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय की गोली मार कर हत्या
15 जून – गोपालपुर के सिंधिया मकंदपुर निवासी व्यवसायी ललन कुमार साह की हत्या
28 जून – परबत्ता थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों से लाखों की लूट
20 अगस्त – राजद नेता विनोद यादव की गोली मार कर हत्या
12 सितंबर – बिहपुर के हरियो पंचायत की उपमुखिया मुन्नी देवी के पति पवन पासवान की हत्या
19 सितंबर – बालू पर वर्चस्व को लेकर तिनटंगा में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग
30 सितंबर – खैरपुर कदवा में पूर्व मुखिया पूनम देवी के पति कमलेश्वरी भगत की हत्या
एक नवंबर – परबत्ता थाना क्षेत्र के गरैया निवासी व्यवसायी संजय साह की हत्या
तीन नवंबर – परबत्ता थाना क्षेत्र में अजय मंडल पर गोली चली
चार नवंबर – पकरा में महिला की सिर काट कर हत्या
सात नवंबर – कदवा में जलकर को लेकर 50 राउंड फायरिंग