रिक्शेवाले से विवाद के बाद कचहरी चौक पर हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा
भागलपुर : कचहरी चौक के पास दंपति द्वारा रिक्शे वाले से किराया को लेकर हुई बहस देखते ही देखते हंगामे में तब्दील हो गया. शुक्रवार को दोपहर में खंजरपुर निवासी भानू शेखर अपनी पत्नी संग थे. कचहरी चौक के पास किराये को लेकर एक रिक्शा चालक से वे उलझ गये. हल्ला होने पर वहां मौजूद […]
भागलपुर : कचहरी चौक के पास दंपति द्वारा रिक्शे वाले से किराया को लेकर हुई बहस देखते ही देखते हंगामे में तब्दील हो गया. शुक्रवार को दोपहर में खंजरपुर निवासी भानू शेखर अपनी पत्नी संग थे. कचहरी चौक के पास किराये को लेकर एक रिक्शा चालक से वे उलझ गये. हल्ला होने पर वहां मौजूद ट्रैफिक सिपाही वहां पहुंचा और उन्हें समझाने की कोशिश करने लगा.
पुलिस की बात सुन महिला आक्रोशित हो गयी और पुलिस वाले से ही उलझ गयी. उसने पुलिस वालों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मी की शिकायत बड़े अधिकारी से करने की बात भी कही. हंगामा शुरू हो गया और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. कुछ लोग अपने मोबाइल में वीडियो बनाने लगे.
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस लाइन से लाठी बल को बुलाया गया. लाठी बल ने लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया. वहां मौजूद कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा और पुलिस लाइन ले गयी, उन्हें बाद में छोड़ दिया गया. महिला और उसके पति को भी थाना ले जाया गया जहां से बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. तिलकामांझी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला ने लिखित शिकायत नहीं की है.