profilePicture

पंचायत स्तर पर स्ट्रीट लाइट की होगी जांच

भागलपुर: पंचायत चुनाव से पहले 14 वें वित्त के तहत प्रत्येक पंचायत को बजट भेजा गया था. बजट से पंचायत में गली निर्माण और अन्य काम करने थे. कुछ पंचायत ने गली निर्माण की योजना को लेकर बजट की राशि लगा दी और कुछ पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की खरीद की गयी, मगर कई पंचायत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 8:08 AM
भागलपुर: पंचायत चुनाव से पहले 14 वें वित्त के तहत प्रत्येक पंचायत को बजट भेजा गया था. बजट से पंचायत में गली निर्माण और अन्य काम करने थे. कुछ पंचायत ने गली निर्माण की योजना को लेकर बजट की राशि लगा दी और कुछ पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की खरीद की गयी, मगर कई पंचायत में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने की शिकायत आ रही है. अब प्रशासन पंचायत स्तर पर स्ट्रीट लाइट लगने की जांच करेगा. इसके लिए जिला स्तर पर टीम का गठन होगा, जो पहले स्ट्रीट लाइट मामले में आयी शिकायत पर कार्रवाई करेगी. इन शिकायतों पर गौर करने के बाद सैंपल के तौर पर किसी भी पंचायत में स्ट्रीट लाइट योजना की जांच होगी.
दो बिंदुओं पर रहेगा जांच का फोकस : जिला स्तर पर गठित टीम स्ट्रीट लाइट की जांच के दौरान दो बिंदुओं को फोकस करेंगे. इसमें स्ट्रीट लाइट के सेट खरीदे गये या नहीं. अगर खरीदे गये तो उसकी गुणवत्ता की जांच होगी. कई बार महंगी दर को दिखा कर घटिया गुणवत्ता के सेट की खरीद हो जाती है.
बजट से खरीदे स्ट्रीट लाइट सेट, लगे नहीं
उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पंचायत में जाकर पढ़ाया जा रहा है. इस दौरान कई गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं लगे हुए मिले. जबकि पंचायत चुनाव से ठीक पहले 14 वें वित्त की राशि में कई पंचायत ने स्ट्रीट लाइट सेट खरीदने की बात कही है. गांव की गलियों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगने की बात यह स्पष्ट कर रही है कि लाइट सेट नहीं लगाये गये. जो वित्तीय अनियमितता की ओर इशारा कर रहा है. उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट के सेट के बारे में पंचायत स्तर पर जांच कराया जाना आवश्यक है.

Next Article

Exit mobile version