एक्सपर्ट में बैठक करते निदेशक वीएन शुक्ला साथ में इसीएल के पदाधिकारी
निरीक्षण के बाद निदेशक ने इसीएल के पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश भोड़ाय साइट के पास भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्या को लेकर चर्चा की बोओरीजोर : शनिवार को सिक्टोरिया निदेशक वीएन शुक्ला ने इसीएल परियोजना का निरीक्षण किया है. इस क्रम में निदेशक ने मुख्य तौर पर ऐरिया कार्यालय, […]
निरीक्षण के बाद निदेशक ने इसीएल के पदाधिकारी के साथ बैठक कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश
भोड़ाय साइट के पास भूमि अधिग्रहण में आ रही समस्या को लेकर चर्चा की
बोओरीजोर : शनिवार को सिक्टोरिया निदेशक वीएन शुक्ला ने इसीएल परियोजना का निरीक्षण किया है. इस क्रम में निदेशक ने मुख्य तौर पर ऐरिया कार्यालय, ओसीपी कार्यालय, सीएचपी कार्यालय, जीरो प्वाइंट व भोड़ाय साइट का मुआयना किया. निरीक्षण के बाद निदेशक ने एक्सपर्ट हॉस्टल में इसीएल के पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. निदेशक ने कहा कि भोड़ाय साइट में जमीन लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. आरआर पॉलिसी के तहत भोड़ाय गांववालों को हर तरह की सुविधाएं देने को तैयार हैं. जो देने में असमर्थ हैं, वो नहीं दे सकते हैं. नाबालिग को प्लाॅट नहीं दिया जा सकता है.
कोल इंडिया ही ऐसी कंपनी है जो जमीन के एवज में नौकरी देती है. निदेशक ने बताया कि कहलगांव व फरक्का को और भी कोयला बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. गोड्डा आइटीआई कॉलेज को इसीएल बहुत जल्द शुरू कराने का काम करेगी. साथ ही हुर्रासी परियोजना को भी जल्द ही शुरू कराया जायेगा. इस दौरान सीजीएम संजय कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार नायक, संजय कुमार झा, प्रमोद कुमार, प्रशांत कुमार, डॉ राधेश्याम चौधरी, वीपेन मुखर्जी आदि उपस्थित थे.