गंगा तट पर बढ़े पर्यटन व साथ आये पैसा
डीएम की अंतर देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के अफसरों के साथ गुफ्तगू भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने गंगा के किनारे पर्यटन विकास और इससे स्थानीय रोजगार के साधन बढ़ाने की पहल की है. इसके लिए डीएम ने रविवार को अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण के अफसरों के साथ गुफ्तगू की. प्राधिकरण ने केंद्र सरकार के […]
डीएम की अंतर देशीय जल मार्ग प्राधिकरण के अफसरों के साथ गुफ्तगू
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने गंगा के किनारे पर्यटन विकास और इससे स्थानीय रोजगार के साधन बढ़ाने की पहल की है. इसके लिए डीएम ने रविवार को अंतरदेशीय जल मार्ग प्राधिकरण के अफसरों के साथ गुफ्तगू की. प्राधिकरण ने केंद्र सरकार के नमामि गंगे योजना के तहत गंगा में हवाई जहाज पर्यटन पर भी चर्चा की. भागलपुर के शहरी क्षेत्र से लेकर कहलगांव तक के विभिन्न गंगा घाट की स्थिति देखे गये. स्मार्ट सिटी में शुमार शहर में गंगा के विभिन्न घाट के सौंदर्यीकरण पर भी विचार हो रहा है. स्मार्ट सिटी की एक्सपर्ट टीम ने भी गंगा घाट का मुआयना किया और मौके का जायजा लिया. एक्सपर्ट टीम आगे की रणनीति में घाट के जीर्णोद्धार को लेकर भी योजना बनायेगी. एक्सपर्ट टीम उन घाटों का भी चयन कर रही हैं, जहां के किनारे को पर्यटन के तौर पर विकसित हो.
उन घाटों पर कियोस्क बने और कुरसियों की व्यवस्था हो. डीएम ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तौर पर सभी जगहों का विकास होने की योजना बन रही है. इसमें गंगा के घाट में भी सुधार होगा. जिले में कहलगांव तक के घाटों में से कुछ घाट का चयन होगा, जहां पर पर्यटन विकास की संभावना होगी. उन घाटों को स्मार्ट सिटी की योजना के तहत सुंदर व मनोरम बनाया जायेंगे. इसके लिए घाटों को देखा गया है और जल्द ही घाट को सुंदर बनाने पर काम होगा.