रेल पार्सल से सामान गायब चोरी. प्रबंधक व आरपीएफ इंस्पेक्टर से दर्ज करायी शिकायत

अब रेल पार्सल से सामान मंगाना सुरक्षित नहीं रह गया है. गुलनी कुशहा के सेना अधिकारी ने मेरठ से सामान बुक कराया था जिसमें कुछ रास्ते में ही गायब हो गया. भागलपुर : मेरठ में पदस्थापित सेना में जेसीओ पद पर कार्यरत अधिकारी शैलेश कुमार के पार्सल किये गये सामानों में से कुछ सामान रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 5:34 AM

अब रेल पार्सल से सामान मंगाना सुरक्षित नहीं रह गया है. गुलनी कुशहा के सेना अधिकारी ने मेरठ से सामान बुक कराया था जिसमें कुछ रास्ते में ही गायब हो गया.

भागलपुर : मेरठ में पदस्थापित सेना में जेसीओ पद पर कार्यरत अधिकारी शैलेश कुमार के पार्सल किये गये सामानों में से कुछ सामान रविवार को भागलपुर स्टेशन पर गायब मिले. इस बाबत उन्होंने भागलपुर स्टेशन के पार्सल प्रभारी, स्टेशन प्रबंधक और आरपीएफ इंस्पेक्टर से शिकायत दर्ज करायी है. शैलेश कुमार बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड के गुलनी कुशहा गांव के रहने वाले हैं और वार्ड 16 के उर्दू बाजार मोहल्ले में भी उनका घर है. पार्सल से उनका सामान गायब होने की घटना को रेलवे ने गंभीरता से लिया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर अनुपम कुमार ने बताया कि पार्सल से रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्ज किया जायेगा.
इंस्पेक्टर ने बताया कि सेना के इस अधिकारी का बुक किया गया ट्रंक पूरी तरह ठीक है. एक कार्टून में रखे गये सामान खुले थे. सामान की रिपोर्ट पार्सल से आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि शैलेश कुमार ने 25 अक्तूबर को अपना सामान बुक कराया था और 23 नवंबर को उनका सामान पटना पहुंचा और वहां से भागलपुर आया. वहीं सेना के इस अधिकारी के साथ आये भाजपा नेता मृणाल शेखर ने बताया कि शैलेश कुमार पहले मेरठ में कार्यरत थे. उनका ट्रांसफर मेरठ से जयपुर हो गया है. वह छुट्टी में घर आये हैं. मेरठ से सामान बुक कराया था. अपने सामान के लिए वह बार-बार स्टेशन में पता कर रहे थे, लेकिन सही जानकारी नहीं मिल रही थी. जब सामान आया तो कुछ सामान गायब मिले.
रेल थाना में शिकायत दर्ज कराते फौजी शैलेश कुमार.

Next Article

Exit mobile version