भवन मरम्मत को लेकर वर्क ऑर्डर का इंतजार

भागलपुर : विभिन्न विभागों के लगभग 130 भवनों की मरम्मत होनी है. मरम्मत पर लगभग छह करोड़ खर्च होंगे. पिछले तीन माह से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है, मगर अबतक सभी कांट्रैक्टरों को वर्क ऑर्ड नहीं मिल सका है. भवन निर्माण विभाग से वर्क ऑर्डर नहीं मिलने के चलते कुछ जगहों पर मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 5:38 AM

भागलपुर : विभिन्न विभागों के लगभग 130 भवनों की मरम्मत होनी है. मरम्मत पर लगभग छह करोड़ खर्च होंगे. पिछले तीन माह से टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है, मगर अबतक सभी कांट्रैक्टरों को वर्क ऑर्ड नहीं मिल सका है. भवन निर्माण विभाग से वर्क ऑर्डर नहीं मिलने के चलते कुछ जगहों पर मरम्मत शुरू हुई, तो कुछ जगह सुगबुगाहट तक नहीं दिख रही है. कई भवनों के लिए तो सुपरिटेंडेंट ऑफिस से कार्यपालक अभियंता ऑफिस तक टेंडर से संबंधित फाइल तक नहीं पहुंची है.

जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए एक से दो माह का समय निर्धारित है. संयुक्त भवन की मरम्मत 15 लाख रुपये से, इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य भवन की 14.45 लाख से, जवाहर लाल नेहरू चिकत्सिा महाविद्यालय अस्पताल के ऑडिटोरियम का जीर्णोद्धार 14 लाख से, जेएलएनएमसीएच के सर्जिकल वार्ड की 10.40 लाख रुपये से सहित 130 जर्जर भवनों की मरम्मत योजना में शामिल है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता रामज्ञा कुमार ने बताया कि महामहिम के दौरे की तैयारी में जुटे थे. महामहिम का आना रद्द हो गया है और अब ध्यान दिया जायेगा. लगभग 25 कांट्रैक्टरों को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है.

सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के ऑफिस से सीएस होकर फाइल आते जा रहा है. जल्द ही स्पॉट वेरिफिकेशन किया जायेगा.
मामला 130 सरकारी जर्जर भवनों की मरम्मत का
कहीं काम शुरू, तो कहीं सुगबुगाहट तक नहीं
मरम्मत के लिए अधिकतम दो माह का समय

Next Article

Exit mobile version