profilePicture

तीन दिनों में खाते को आधार से कराएं लिंक वरना सब्सिडी बंद

भागलपुर : अगर आप गैस उपभोक्ता हैं और आपने अब तक अपने आधार को बैंक खाते व गैस एजेंसी से लिंक नहीं कराया है, तो 30 नवंबर तक यह काम करा लें. अगर तीन दिनों के अंदर अापने ऐसा नहीं कराया, तो मान लिया जायेगा कि आपको सब्सिडी की जरूरत नहीं है. शहर के लगभग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2016 5:43 AM

भागलपुर : अगर आप गैस उपभोक्ता हैं और आपने अब तक अपने आधार को बैंक खाते व गैस एजेंसी से लिंक नहीं कराया है, तो 30 नवंबर तक यह काम करा लें. अगर तीन दिनों के अंदर अापने ऐसा नहीं कराया, तो मान लिया जायेगा कि आपको सब्सिडी की जरूरत नहीं है. शहर के लगभग बीस फीसदी एलपीजी उपभोक्ता अब तक अपने गैस कनेक्शन को एजेंसी स्तर पर तो लिंक करा दिये हैं.

लेकिन, बैंक में सब्सिडी के गेटवे एनसीआइटी को पोर्टल पर अभी तक लिंक नहीं कराया है. तेल कंपनियां इसके लिए उपभोक्ताओं को पत्र लिख कर आधार लिंकअप कराने का आग्रह कर रही है. बैंक व गैस एजेंसी में आवेदन कर आधार कार्ड को लिंक कराया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version