जदयू के छह सेक्टर अध्यक्ष निर्वाचित
चुनाव. महानगर अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी कोरम पूरा सैंडिस कंपाउंड मैदान में सोमवार को जदयू सेक्टर अध्यक्षों का चुनाव हुआ जिसमें छह सेक्टर अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए. भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी महानगर द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बावजूद सोमवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर (निकट इंडोर स्टेडियम) में जदयू सेक्टर अध्यक्ष का चुनाव […]
चुनाव. महानगर अध्यक्ष के चुनाव के लिए जरूरी कोरम पूरा
सैंडिस कंपाउंड मैदान में सोमवार को जदयू सेक्टर अध्यक्षों का चुनाव हुआ जिसमें छह सेक्टर अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए.
भागलपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी महानगर द्वारा इस्तीफा दिये जाने के बावजूद सोमवार को सैंडिस कंपाउंड परिसर (निकट इंडोर स्टेडियम) में जदयू सेक्टर अध्यक्ष का चुनाव हो गया. इस चुनाव में शहर के छह सेक्टर अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिये गये. हालांकि दो सेक्टर अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो सका है लेकिन जदयू महानगर अध्यक्ष के लिए जरूरी कोरम इस चुनाव के साथ ही पूरा हो गया. सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे चुनाव पर्यवेक्षक संजीव श्रीवास्तव ने सेक्टर अध्यक्ष का चुनाव शुरू होने की घोषणा कर दी. इसके तहत शहर के सेक्टर नंबर एक से सिकंदर अंसारी, सेक्टर नंबर दो से अजीत कुमार, सेक्टर नंबर तीन से राजेश झा,
सेक्टर नंबर चार से अनुज कुमार सिन्हा, सेक्टर नंबर पांच से राजेश राय व सेक्टर नंबर छह से राजेश राय ने अपना-अपना नामांकन किया. इसके बाद साढ़े 11 बजे नामांकन पत्रों की जांच की गयी. इसके बाद जरूरी कोरम को पूरा करने के बाद सायं चार बजे चुनाव पर्यवेक्षक संजीव श्रीवास्तव ने सेक्टर एक से लेकर छह तक का अध्यक्ष क्रमश: सिकंदर अंसारी, अजीत कुमार, राजेश झा, अनुज कुमार सिन्हा, पुष्कर कुमार व राजेश राय के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की. इस अवसर पर वार्ड नंबर एक से लेकर 46 तक के वार्ड अध्यक्ष, सचिव, क्रियाशील सदस्य, जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ रतन मंडल, डॉ नीलम कुमारी नीलू, रिंटू सिंह, सुनीता सिंह, शबाना दाउद, शंकर समाजवादी, चंद्रशेखर मिश्रा, संजय साह, शेखर पांडेय आदि मौजूद रहे.
दो दिन में नहीं चुने गये महानगर अध्यक्ष तो पार्टी सुप्रीमो करेंगे फैसला. चुनाव पर्यवेक्षक संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि पूरी संभावना है कि दो दिन में सर्वसम्मति जदयू महानगर का अध्यक्ष का चुनाव करा लिया जाये. अगर इस पद पर दावेदार अधिक मिले तो फैसला करने के लिए पार्टी सुप्रीमो सह सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को से आग्रह किया जायेगा. तब वे ही इस बाबत कोई फैसला लेंगे. साथ में पूरी रिपोर्ट भेज दी जायेगी.