नोटबंदी का विरोध. कांग्रेस ने निकाला आक्रोश मार्च, सड़कों पर उतरे वाम दल

कहलगांव में विराोध प्रदर्शन करते कार्यकर्ता. नोटबंदी के खिलाफ कुछ विपक्षी पार्टियों के बंद के आह्वान का ज्यादातर प्रखंडों में कोई असर नहीं रहा. दुकानें खुली रहीं, वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह हुआ. एक-आध जगह आंशिक असर रहा. कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकली, तो वाम दल सड़कों पर बंद कराने उतरे. कहलगांव : […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:34 AM

कहलगांव में विराोध प्रदर्शन करते कार्यकर्ता.

नोटबंदी के खिलाफ कुछ विपक्षी पार्टियों के बंद के आह्वान का ज्यादातर प्रखंडों में कोई असर नहीं रहा. दुकानें खुली रहीं, वाहनों का परिचालन आम दिनों की तरह हुआ. एक-आध जगह आंशिक असर रहा. कांग्रेस ने आक्रोश रैली निकली, तो वाम दल सड़कों पर बंद कराने उतरे.
कहलगांव : भाकपा, जन अधिकार छात्र परिषद और युवा शक्ति द्वारा कहलगांव में कराये बंद का आंशिक असर रहा. बाजार की लगभग सारी दुकानें खुली रहीं. बंद समर्थक झंडा, बैनर और पोस्टर के साथ बाजार में सड़कों पर मार्च करते दिखे. भाकपा की ओर से जिला कमेटी सदस्य संजय मंडल तथा जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव सोनू सिंह के नेतृत्व में आदित्य सिंह, चंदन कुमार, प्रीतम कुमार, रमेश कुमार, राहुल मिश्रा, रघुनंदन कुमार, सुमन सिंह, रणधीर कुमार, श्याम सिंह खुराना, हर्ष कुमार, कुंदन सिंह आदि ने मार्च में हिस्सा लिया.
पीरपैंती. प्रखंड में कहीं कोई असर नहीं दिखा. किसी भी दल का कोई बंद समर्थक सड़क पर नहीं दिखा. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. बंद के आह्वान का रेल, बैंक, बाजार, पोस्ट ऑफिस, स्कूल आदि पर कहीं कोई असर नहीं दिखा.सन्हौला . सन्हौला बाजार में भी बंद का कोई असर नहीं रहा. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शौकत अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय से सन्हौला बाजार होते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय पहुंची, जहां सभा की गयी. संबोधित करते हुए फाजिलपुर सकराम पंचायत के पूर्व मुखिया बिजय मंडल ने कहा कि नोटबंदी के कारण जनता को परेशानी हो रही है. नोटबंदी से पहले सरकार को पर्याप्त व्यवस्था करनी चाहिए थी. मौके पर भूड़िया महियाम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार मंडल, पैक्स अध्यक्ष अनिरुद्ध मंडल, पंचायत समिति सदस्य महफूज आलम, मो कासिम, निरंजन रजक, मुन्ना मंडल, अशोक चौधरी, बिनय सिंह, शाह आलम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version