सफलता. 456 विदेशी शराब की बोतल जब्त
बरारी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने विक्रमशिला सेतु के पास विदेशी शराब से लदी एक स्कॉपियो को पकड़ा.
भागलपुर : विक्रमशिला पुल के बैरियर के पास बने चेक पोस्ट पर रविवार की देर रात बरारी पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. स्कॉर्पियो देवघर से बिहपुर जा रही थी और उस पर 456 बोतल विदेशी शराब लदी थी. इस मामले में पुलिस ने शराब ले जा रहे स्कॉर्पियो चालक सहित दो लोेगों को गिरफ्तार किया है.
स्कॉर्पियो चालक श्रवण चौधरी सोनवर्षा का रहने वाला है. वहीं उसके साथ पकड़ा गया शिवम नवगछिया के नन्हकार का और मुनिलाल चौधरी अकबरनगर का रहने वाला है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी देवघर से शराब की बड़ी खेप आ रही है. उन्होंने बताया कि इसके पहले भी खानपट्टी में 291 बोतल शराब बरामद की गयी थी.
मालिक ने कहा इसे पहुंचा दो, तुम्हारा वेतन मिल जायेगा. चालक श्रवण ने बताया कि एक माह का बकाया वेतन लेने के लिए गाड़ी मालिक मड़वा निवासी गुड्डू चौधरी के पास गया तो उन्होंने कहा कि देवघर से कुछ सामान लाना है गाड़ी लेकर चले जाओ. अपने दोस्त शिवम के साथ वहां गया, तो देखा शराब के कार्टून स्कार्पियो में भरे जा रहे थे. इस पर मैंने स्कॉर्पियो को बिहपुर ले जाने से इनकार कर दिया. इस पर मालिक ने कहा कि मेरी सेटिंग है, कुछ नहीं होगा. हम निर्दोष हैं. उनके कहने पर स्कॉर्पियो लेकर बिहपुर के लिए रवाना हुआ और रास्ते में विक्रमशिला पुल के पास पुलिस ने पकड़ लिया.
तीन गिरफ्तार
बरारी पुलिस ने सेतु के टीओपी पर रविवार की देर रात को स्कार्पियो से किया बरामद
बरारी पुलिस ने तीसरी बार पकड़ी शराब की बड़ी खेप
चार पुलिस अधिकारियों की विदाई