22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीआर कंसल्टेंट बहाल, अब नहीं फंसेगी पुल बनाने की योजना

भागलपुर : पुल निर्माण निगम ने पुलों के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कराने को लेकर छह डीपीआर कंसल्टेंट की बहाली की है. बहाल कंसल्टेंट एजेंसी अगले दो वर्षों तक पुल निर्माण निगम के लिए काम करेगी. पुल निर्माण निगम अब 10 करोड़ से ज्यादा लागत वाले पुलों के लिए बहाल कंसल्टेंट एजेंसियों से […]

भागलपुर : पुल निर्माण निगम ने पुलों के लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) तैयार कराने को लेकर छह डीपीआर कंसल्टेंट की बहाली की है. बहाल कंसल्टेंट एजेंसी अगले दो वर्षों तक पुल निर्माण निगम के लिए काम करेगी. पुल निर्माण निगम अब 10 करोड़ से ज्यादा लागत वाले पुलों के लिए बहाल कंसल्टेंट एजेंसियों से ही अब डीपीआर बनवाने का काम लेगा. पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक रंजन कुमार के पहल पर कंसटेंट एजेंसी बहाल हुए हैं. बता दें कि पुल बनाने की योजना में सबसे बड़ी बाधा डीपीआर तैयार कराने वाले कंसल्टेंट एजेंसी की बहाली को लेकर होती रही है. इसके लिए अलग से टेंडर तक निकालना पड़ता है.कंसल्टेंट एजेंसी की बहाली से यह बाधा दूर हो गयी है.

समानांतर पुल का निर्माण योजना की राह खुलने की बनी उम्मीद : समानांतर पुल के लिए अब अलग से डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी का चयन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बहाल छह डीपीआर कंसल्टेंट एजेंसी में से किसी एक से डीपीआर तैयार कराया जा सकता है. इससे समानांतर पुल का निर्माण योजना की राह खुलने की उम्मीद है. वर्तमान में समानांतर पुल के डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी की चयन को लेकर टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने टेक्निकल टेंडर की फाइल को मुख्यालय भेजा है. इस पर अबतक सहमति नहीं बनी है, जिसके चलते इसका फाइनांसियल बिड का टेंडर नहीं खुला है.
10 करोड़ से ज्यादा लागत वाले पुलों के लिए छह डीपीआर कंसल्टेंट बहाल
डीपीआर तैयार कराने को लेकर अब अलग से कंसल्टेंसी एजेंसी के लिए नहीं निकालना पड़ेगा टेंडर
कंसल्टेंसी एजेंसी के चलते नहीं फंसेगी पुल निर्माण की योजना
दो वर्षों के लिए बहाल डीपीआर कंसल्टेंट
व्याम टेक्नोलॉजी लिमिटेड, दिल्ली
लॉर्ड कृष्णा कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड, पटना
मंगलम एसोसिएट, भोपाल
ट्रांसटेक इंजीनियरिंग एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, पटना
शिशाद्री इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, पटना
स्पर्श इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें