…तो 50 हजार लोगों की होगी सब्सिडी बंद

रसोई गैस. 30 तक आधार से लिंक जरूरी भागलपुर : एलपीजी एकाउंट एवं बैंक खाते से आधार को लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर बीतने में बस दो दिन बाकी है. जबकि जिले के करीब 50 हजार रसाेई गैस उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने-अपने एलपीजी कनेक्शन एवं बैंक एकाउंट को अपने आधार से लिंकअप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:40 AM

रसोई गैस. 30 तक आधार से लिंक जरूरी

भागलपुर : एलपीजी एकाउंट एवं बैंक खाते से आधार को लिंक कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर बीतने में बस दो दिन बाकी है. जबकि जिले के करीब 50 हजार रसाेई गैस उपभोक्ताओं ने अभी तक अपने-अपने एलपीजी कनेक्शन एवं बैंक एकाउंट को अपने आधार से लिंकअप नहीं कराया है. अगर बुधवार तक इन लोगों ने अपने-अपने बैंक खाते को आधार से लिंकअप नहीं कराया तो एक दिसंबर से इनको सब्सिडी नहीं मिलेगी.
जिले में इस समय 35 गैस एजेंसियों के करीब सवा दो लाख रसोई गैस के उपभोक्ता हैं. ज्यादातर गैस एजेंसियाें में 78 से 84 प्रतिशत गैस उपभोक्ता ही अपने बैंक खाते एवं एलपीजी कनेक्शन को अपने-आधार से लिंकअप करा सके हैं. औसतन जिले के करीब 20-25 प्रतिशत एलपीजी कनेक्शन होल्डर अपने-अपने आधार को गैस कनेक्शन एवं बैंक खाते से लिंकअप नहीं करा सके हैं. श्रीसांई बाबा गैस एजेंसी नाथनगर के प्रोपराइटर नीरज कुमार लाल बताते हैं कि उनकी एजेंसी पर 20-21 हजार गैस उपभोक्ता हैं. इनमें से करीब 84 प्रतिशत लोगों ने आधार से लिंकअप कराया है.
पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, बुधवार तक सभी उपभोक्ताओं काे अपने-अपने एलपीजी कनेक्शन व बैंक अकाउंट को करा लेना होगा आधार कार्ड से लिंक अप
लिंक के बाद मिलेगी जुलाई के बाद रुकी सब्सिडी
ऐसे एलपीजी उपभोक्ता जिन्होंने 30 जून तक अपने-अपने गैस कनेक्शन एवं बैंक खाते से आधार कार्ड से लिंकअप नहीं कराया था, उनका एक जुलाई के बाद सब्सिडी बंद कर दिया गया है. एेसे में अगर वे बुधवार तक अपने आधार से गैस कनेक्शन एवं बैंक खाते से लिंक अप करा देते हैं तो एक जुलाई से रुकी सब्सिडी उनके खाते में स्वत: ही चली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version