तीन बम धमाकों से दहला सैडिंस कंपाउंड, अफरा-तफरी

भागने के दौरान गिरने से सैर करनेवाले कई लोगों को आयी चोटें टहलनेवालों ने कहा, तीन ग्रुप में थे बम फोड़ने वाले शहर के सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग शुरू भागलपुर : एक ओर जहां भागलपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर दिन अभियान चला रही है, वहीं अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 5:41 AM

भागने के दौरान गिरने से सैर करनेवाले कई लोगों को आयी चोटें

टहलनेवालों ने कहा, तीन ग्रुप में थे बम फोड़ने वाले
शहर के सभी चौक-चौराहों पर चेकिंग शुरू
भागलपुर : एक ओर जहां भागलपुर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर दिन अभियान चला रही है, वहीं अपराधियों का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए सोमवार की देर शाम शहर की हृदयस्थली सैंडिस कंपाउंड में तीन बम धमाके कर वहां सैर करनेवाले लोगों में दहशत फैला दी. अपराधी बम धमाके कर भाग निकले. बम धमाके के बाद सैंडिस कंपाउंड में शाम की सैर और तफरीह के लिए पहुंचे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. धमाका सुनते ही लोग अपनी जान बचा कर भागने लगे.
इस दौरान कई लोग गिर गये और उन्हें चोट भी आयी.
बोले लोग, अब कहां जायें टहलने
लोगों ने कहा कि सैंडिस कंपाउंड भी अब सुरक्षित नहीं रह गया है तो अब कहां जायें टहलने. वहीं बमबारी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विजय चंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मैदान पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पूरे मैदान के हर कोने पर पुलिस के जवानों से चेक किया. मैदान में पुलिस बल की तैनाती कर दी. जिस जगह बम फटा उससे कुछ दूरी पर एसएसपी का आवास है. बम फटने से पूरा मैदान खाली हो गया. कुछ लोगों ने बताया कि बदमाश तीन ग्रुप में आये थे. तीनोंं कोना पर बम को पटका. तीनों तीन तरफ बम फोड़ते हुए भागे. वहीं इस घटना के बाद सभी थाना की पुलिस सभी चौक-चौराहोंं पर गश्ती बढ़ा दी औरा वाहनों काे चेक करना शुरू कर दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि मैदान में टहलने वाले को कोई परेशानी नहीं होगी. बम फोड़नेवाले को हर हाल में गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं इस घटना के बाद चौक-चौराहों पर खड़े होकर सिगरेेट का कश लगाने वाले युवकोें से पुलिस ने पूछताछ की. चर्चा यह है प्रेम-प्रसंग को लेकर अपराधियों के अलग-अलग गुटों ने बमबाजी की है.
सैंडिस कंपाउंड में बम फटने की सूचना है. संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच करने को कहा है. मैदान में टहलने वाले शहर के नागरिक को सुरक्षा प्रदान करना हमारा कर्तव्य है. इस तरह की घटना फिर न हो यह निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है.
मनाेज कुमार, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version