543 मजदूरों का खोला गया खाता
पहल. 10 बैंकों की ओर से 47 जगहों पर लगाया गया शिविर भागलपुर : जिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र के वैसे मजदूर जिसके पास बैंक खाता नहीं हैं, उसका खाता खाेलने के लिए बैंकों द्वारा शिविर लगाया गया. मंगलवार को 10 बैंकों का 47 जगहों पर शिविर लगा और इसमें ऑन स्पॉट 543 मजदूरों […]
पहल. 10 बैंकों की ओर से 47 जगहों पर लगाया गया शिविर
भागलपुर : जिले में संगठित और असंगठित क्षेत्र के वैसे मजदूर जिसके पास बैंक खाता नहीं हैं, उसका खाता खाेलने के लिए बैंकों द्वारा शिविर लगाया गया. मंगलवार को 10 बैंकों का 47 जगहों पर शिविर लगा और इसमें ऑन स्पॉट 543 मजदूरों के खाते खोले गये हैं. साथ ही उन्हें डेबिट कार्ड भी तुरंत उपलब्ध कराया. बाकी के 19 बैंकों को भी शिविर लगा कर मजदूरों का खाता खोलना है. अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक आनंद मोहन दास ने बताया कि उन बैंकों से पूछा जायेगा कि शिविर लगा कर मजदूरों का खाता खोला या नहीं.
अगर नहीं, तो उससे इसका कारण पूछा जायेगा. इधर, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे को एलडीएम द्वारा अपडेट करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि डेबिट कार्ड मिलने वाले मजदूरों को जल्द ही पिन भी मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि अब अगला कैंप एक दिसंबर को बैंकों के द्वारा लगाया जायेगा.