25 में से नौ वार्ड में ही चुनाव लड़ सकते हैं पुरुष व महिला महिला के लिए 12 सीट है रिजर्व

सुलतानगंज : नगर परिषद चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद वर्तमान पार्षदों में बेचैनी बढ़ गयी है. कई पार्षद खुश है तो कई मायूस हो गये हैं. जारी आरक्षण रोस्टर के अनुसार 12 वार्ड महिला के लिए आरक्षित है, जिसमें नौ सामान्य महिला सीट है. दो पिछड़ी जाति व एक अनुसूचित जाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:35 AM

सुलतानगंज : नगर परिषद चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद वर्तमान पार्षदों में बेचैनी बढ़ गयी है. कई पार्षद खुश है तो कई मायूस हो गये हैं. जारी आरक्षण रोस्टर के अनुसार 12 वार्ड महिला के लिए आरक्षित है, जिसमें नौ सामान्य महिला सीट है. दो पिछड़ी जाति व एक अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है.

13 वार्ड में पुरुष लड़ सकते हैं चुनाव : नगर परिषद के एक से 25 वार्ड में 13 वार्ड में ही पुरुष चुनाव लड़ सकते हैं, जिसमें अनारक्षित में 9, पिछड़ी जाति में 3 व अनुसूचित जाति में एक वार्ड शामिल है. उन पुरुष वार्ड पार्षद को परेशानी खड़ी हो गयी है, जो वर्तमान में आरक्षण रोस्टर में उनका वार्ड महिला हो गया है. महिला वार्ड होने से महिला को चुनाव मैदान में खड़ा करने का समीकरण तैयार होने लगा है.सीट आरक्षित हो जाने के बाद दूसरे वार्ड में मेलजोल भी प्रारंभ हो चुका है.
वार्ड पार्षद जायेंगे कोर्ट
रोस्टर में गड़बड़ी को लेकर वार्ड पार्षद राजकुमार सरसहाय न्यालय की शरण में जा रहे हैं. इसके पूर्व वार्ड पार्षद राजकुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी व राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष त्वरित सुधार के लिए लिखित फ़रियाद भी करेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि आरक्षण के सवाल पर घोर अनियमितता बरती गयी है. नपं अध्यक्ष अरविंद सिंह का वार्ड आखिर किस आरक्षण नियम के तहत लगातार अनारक्षित अन्य की श्रेणी में चयनित होता रहा है. आखिर महिलाओं के कोटे में कटौती का आधार क्या है.

Next Article

Exit mobile version