किसान शिवो हत्याकांड : दो नामजद आरोपित गिरफ्तार

बिहपुर : प्रखंड के हरियो त्रिमुहान कोसीघाट जानेवाली एनएच 106 सड़क के किनारे रविवार को कहारपुर/औलियाबाद के किसान शिवो यादव हत्याकांड मामले में पुलिस के छापेमारी में दो नामजद को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि दोनों नामजदों में कैलू यादव को औलियाबाद से व एक अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:37 AM

बिहपुर : प्रखंड के हरियो त्रिमुहान कोसीघाट जानेवाली एनएच 106 सड़क के किनारे रविवार को कहारपुर/औलियाबाद के किसान शिवो यादव हत्याकांड मामले में पुलिस के छापेमारी में दो नामजद को सोमवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. झंडापुर ओपी प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि दोनों नामजदों में कैलू यादव को औलियाबाद से व एक अन्य आरोपित ललन यादव को उसके ससुराल खगड़िया जिले के मोरकाही में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया.

किसान के पुत्र महंथी यादव ने मामले में गांव के ही ललन यादव, फंटुश यादव, राकेश यादव व कैलू यादव को नामजद किया है. हत्या का कारण पूर्व रंजिश बताया गया है. झंडापुर ओपी प्रभारी ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को बिहपुर थाना पहुंचे एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के समक्ष प्रस्तुत किया. मौके पर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजेश शरण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version