इशाकचक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर पांच थानों में नये थाना प्रभारी

अमरनाथ प्रसाद को तातारपुर और केदार नाथ सिंह को मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष बनाया गया भागलपुर : इशाकचक इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह को एसएसपी मनोज कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है. उनकी जगह पर इंस्पेक्टर रामइकबाल प्रसाद को इशाकचक थानाध्यक्ष बनाया गया है. उमाशंकर प्रसाद सिंह कोतवाली इंस्पेक्टर रह चुके हैं. वहां के बाद उन्हें ट्रैफिक इंस्पेक्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:40 AM

अमरनाथ प्रसाद को तातारपुर और केदार नाथ सिंह को मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष बनाया गया

भागलपुर : इशाकचक इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह को एसएसपी मनोज कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया है. उनकी जगह पर इंस्पेक्टर रामइकबाल प्रसाद को इशाकचक थानाध्यक्ष बनाया गया है. उमाशंकर प्रसाद सिंह कोतवाली इंस्पेक्टर रह चुके हैं. वहां के बाद उन्हें ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया गया उसके बाद इशाकचक भेजा गया था.
मुख्यालय स्तर पर इंस्पेक्टर से डीएसपी में पदोन्नत होने वाली लिस्ट में उनका भी नाम है. चार अन्य थानाें के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष के जोनल ट्रांसफर होने के बाद वहां नये इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की गयी है. इन्द्रजीत बैठा को हबीबपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि वर्तमान हबीबपुर थानाध्यक्ष एसआइ रोहित सिंह फिलहाल हबीबपुर में ही पदस्थापित रहेंगे. थानाध्यक्ष पद से हटने के बाद वे जेएसआइ के रूप में वहां रहेंगे.
ये बने नये थानाध्यक्ष
केदार नाथ सिंह – मोजाहिदपुर
अमरनाथ प्रसाद – तातारपुर
राजेश कुमार – कहलगांव
इन्द्रजीत बैठा – हबीबपुर
रामइकबाल प्रसाद – इशाकचक
अजीत कुमार सिंह – एसएसपी कार्यालय में ओएसडी
कनीय व सहायक अभियंता पर प्राथमिकी,पंचायत सचिव पर कार्रवाई

Next Article

Exit mobile version