भागलपुर : बांका और भागलपुर में बालू के अवैध खनन और भंडारण को रोकने के लिए भागलपुर के जोनल आइजी सुशील मान सिंह खोपड़े ने भागलपुर के एसएसपी और बांका एसपी को आदेश जारी किया है. जोनल आइजी ने बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए सिविल जमादार, बिहार सैन्य पुलिस या सैप के अधिकारी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन करने का निर्देश दिया है. यह छापेमारी दल आठ-आठ घंटे की तीन पालियों में छापेमारी करेगा.
गौरतलब है कि 19 अक्तूबर को जोनल आइजी ने बालू के अवैध कारोबार को रोकने और इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपने कार्यालय में रेंज डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा और बांका एसपी राजीव रंजन के साथ समीक्षा बैठक की थी. उसी बैठक के आलोक में आइजी ने भागलपुर एसएसपी और बांका एसपी को निर्देश जारी किये हैं.
इन थाना क्षेत्रों में होगी छापेमारी. जोनल आइजी ने बालू के अवैध कारोबार को लेकर जिन थाना क्षेत्रों में विशेष रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया है उनमें भागलपुर जिले के सजौर, कजरैली, जगदीशपुर और अमडंडा के अलावा बांका के अमरपुर और रजौन थाना क्षेत्र शामिल हैं. अमरपुर और रजौन थाना क्षेत्रों में बालू का अवैध खनन होता है और उसके बाद उस बालू का अवैध भंडारण भागलपुर जिले के सजौर, सनोखर, जगदीशपुर, कजरैली और अमडंडा आदि थाना क्षेत्रों में होता है. आइजी ने अपने आदेश में साफ कह दिया है कि बालू के अवैध कारोबार से जुड़े अपराधियों और अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये.
मामले को गंभीरता से लें. आइजी ने दोनों जिलों के पुलिस कप्तान को जारी किये निर्देश में कहा है कि बालू के अवैध कारोबार को गंभीरता से लेते हुए इसे रोकने के लिए सभी प्रकार प्रभावकारी और निरोधात्मक कार्रवाई करें. उन्होंने दोनों एसपी से यह भी कहा है कि दोनों जिलों के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी करायें. बालू के अवैध कारोबार को लेकर सरकार के स्तर तक शिकायत पहुंचने के बाद सरकार के सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा भी पत्र लिखा जा चुका है. बांका डीएम ने बालू के अवैध कारोबार को रोकने में थानाध्यक्षों द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायत बांका एसपी से लिखित रूप में की थी.
आइजी सुशील खोपड़े ने बांका और भागलपुर जिले में बालू के अवैध खनन और भंडारण को रोकने के लिए उठाये कदम
बांका एसपी और भागलपुर एसएसपी को इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए छापेमारी दल बनाने का आदेश दिया
छापेमारी दल तीन पालियों में 24 घंटे करेगा छापेमारी
बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त थानाध्यक्ष पर होगी सख्त कार्रवाई
बालू के अवैध खनन और भंडारण की वजह से सरकार को राजस्व का काफी नुकसान होता है. यही वजह है कि इस मामले में सरकार सख्त है. यह भी साफ कर दिया गया है कि बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त पाये जाने पर थानाध्यक्ष को न सिर्फ सस्पेंड किया जायेगा बल्कि उनकी बरखास्तगी भी हो सकती है. थानाध्यक्षों को पहले ही निर्देश दिया गया है कि वे इस अवैध कारोबार को रोकने में खुद प्रयास करेंगे साथ ही खनन विभाग के अधिकारी को भी पूरा सहयोग करेंगे.
बालू के अवैध कारोबार को रोकने और उसमें संलिप्त अपराधियों और अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए भागलपुर एसएसपी और बांका एसपी को निर्देश दिया गया है. सिविल जमादार, बीएमपी या सैप अधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी दल बनाकर 24 घंटे छापेमारी कराने का निर्देश दिया है. डीएसपी और इंस्पेक्टर से भी अवैध बालू कारोबार से जुड़े लोगों खिलाफ कार्रवाई को कहा गया है. इस अवैध कारोबार से पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी संलिप्त पाये जायेंगे, तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
सुशील खोपड़े, जोनल आइजी भागलपुर