भागलपुर के पचकठिया मोड़ पर अधेड़ की गोली मार कर हत्या

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पचकठिया मोड़ पर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे छोटू लाल मंडल, पिता-स्व बिशु मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. छोटू लाल मंडल अपराधी किस्म का व्यक्ति था. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:44 AM

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पचकठिया मोड़ पर मंगलवार की शाम करीब पांच बजे छोटू लाल मंडल, पिता-स्व बिशु मंडल की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. छोटू लाल मंडल अपराधी किस्म का व्यक्ति था. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छोटू लाल मंडल का शव पचकठिया मोड़ के बगल की खेत में पड़ा था. छोटू की शादी पूर्व में ही हो गयी थी. उसकी चार बेटियां हैं. पहले से ही छोटू पर तार चोरी को लेकर मधुसूदनपुर थाना मे केस दर्ज है. छोटू की पत्नी ने बताया कि एक महीने पहले आपसी विवाद को लेकर छोटू ने सोनू मंडल, पिंटू मंडल दोनों पिता भोली मंडल के घर पर जाकर मारपीट की थी. इसी कारणपचकठिया मोड़ पर…सोनू मंडल व पिंटू मंडल ने उनके पति की गोली मार कर हत्या कर दी. तार चोरी के केस को लेकर छोटू कोर्ट गया हुआ था. वहां से देर शाम लौटते वक्त मौका पाकर दुश्मनों ने गोली मार दी. मधुसूदनपुर थाना प्रभारी हारून मुस्ताक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
खेत में फेंक दिया था शव

Next Article

Exit mobile version