गिरफ्तार कीजिये और परीक्षा लीजिये
भागलपुर: बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चौथे दिन शुक्रवार को भी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 29 कॉलेजों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 20 केंद्रों पर शुरू होगी. इनमें आठ केंद्रों पर कर्मचारियों की हड़ताल व कॉलेज गेट पर धरना आयोजित है. कॉलेज कर्मियों […]
भागलपुर: बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर चौथे दिन शुक्रवार को भी तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 29 कॉलेजों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले के 20 केंद्रों पर शुरू होगी. इनमें आठ केंद्रों पर कर्मचारियों की हड़ताल व कॉलेज गेट पर धरना आयोजित है.
कॉलेज कर्मियों व उनके संगठन ने चेतावनी दी है कि परीक्षा नहीं होने देंगे. परीक्षा में बाधा की स्थिति को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने उक्त केंद्रों पर शुक्रवार को दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों को भेजा, लेकिन उनकी एक भी नहीं चली. वे वापस हो गये. बावजूद इसके शिक्षा विभाग का कहना है कि किसी भी स्थिति में परीक्षा होकर रहेगी. लेकिन इस उधेड़बुन वाली स्थिति ने परीक्षार्थियों को परेशान कर दिया है. शुक्रवार शाम तक भी प्रशासन इसे सुलझा नहीं पाया था. यह स्थिति तब है, जबकि हड़ताल 11 फरवरी से ही चल रही है.
इन कॉलेजों में भी है परीक्षा केंद्र. जिले के टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसएम कॉलेज, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया, जीबी कॉलेज नवगछिया, एसएसवी कॉलेज कहलगांव व सबौर कॉलेज केंद्रों पर भी शनिवार से इंटरमीडिएट की परीक्षा निर्धारित है. इन कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी हड़ताल पर हैं. वे कॉलेज गेट पर धरना पर भी बैठे हुए हैं.