नर्सें कर रही इसीजी, ब्लड सुगर जांच, लैब टेक्निशियन गायब

आधे घंटे इंतजार के बाद इमरजेंसी में इसीजी व ब्लड सुगर की रैंडम जांच भागलपुर : जेएलएनएमसी के इमरजेंसी में सुविधा हो या न हो. परेशान तो मरीजों को होना ही पड़ता है. इमरजेंसी में बने इसीजी रूम में इसीजी व रैंडम ब्लड सुगर की सुविधा है. जांच के लिए हर शिफ्ट में लैब टेक्निशियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 6:07 AM

आधे घंटे इंतजार के बाद इमरजेंसी में इसीजी व ब्लड सुगर की रैंडम जांच

भागलपुर : जेएलएनएमसी के इमरजेंसी में सुविधा हो या न हो. परेशान तो मरीजों को होना ही पड़ता है. इमरजेंसी में बने इसीजी रूम में इसीजी व रैंडम ब्लड सुगर की सुविधा है. जांच के लिए हर शिफ्ट में लैब टेक्निशियन की नियुक्ति भी है, लेकिन मरीज यहां इसीजी व सुगर की जांच के लिए जाता है तो उसे बहुत भटकने के बाद इमरजेंसी में तैनात नर्सों द्वारा जांच की सुविधा मिलती है. इसीजी व सुगर जांच कक्ष को मेडिसिन, सर्जरी व पीडियाट्रिक्स वार्ड में तैनात नर्सों के हवाले होने व लैब टेक्निशियन के गायब रहने से यहां आने वाले मरीज आये दिन इसीजी व रैंडम ब्लड सुगर जांच के लिए दर-दर भटकते हैं.
सुगर व इसीजी जांच का काम सिर्फ कागजों में लैब टेक्निशियनों के बल पर चल रहा है. हकीकत इसके उलट है. अगर आप यहां जायेंगे तो आपकों लैब टेक्निशियन मिलेंगे नहीं. 29 नवंबर को मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर एक के बेड नंबर दो पर भरती प्रिया कुमारी (16) पुत्री संजय मिश्रा को सांस में तकलीफ हुई तो उसे चिकित्सकों ने इसीजी की सलाह दी. इसीजी मशीन का कागज समाप्त हाेने से प्रिया के परिजन प्रिया को स्ट्रेचर पर लाद कर आधे घंटे तक भटके. परिजन ने शिकायत की धमकी दी तो दूसरे विभाग की नर्स ने इसीजी मशीन के प्रिंटर में पेपर लोड किया. तब जाकर उसका इसीजी हो सका. मंगलवार की रात 12 बजे इसीजी रूम में लैब टेक्निशियन नहीं था. मजबूरी में इमरजेंसी के मेडिसिन वार्ड में तैनात नर्स को बुला कर एक मरीज का इसीजी कराना पड़ा. अधीक्षक भी मानते हैं कि नर्सों पर है इसीजी-सुगर जांच का ओवरलोड : जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल कहते हैं कि इमरजेंसी में तैनात नर्सें इसीजी व सुगर जांच का काम करती हैं. हालांकि वह नर्सों पर ओवरलोड होना स्वीकारते हैं. उन्होंने कहा कि इसीजी कक्ष में तीन लैब टेक्निशियन की तैनाती है. लैब टेक्निशियन से अगर मरीजों की जांच प्रभावित होती है, तो कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version