अपराधियों ने किसान पर की गोलीबारी, दहशत
नवगछिया : थाना क्षेत्र के सिमरा के किसान साकेत कुमार झा पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. इस घटना में किसान बाल-बाल बच गये. इस बावत उन्होंने नवगछिया आदर्श थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित किसान ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपना खेत जोतने […]
नवगछिया : थाना क्षेत्र के सिमरा के किसान साकेत कुमार झा पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. इस घटना में किसान बाल-बाल बच गये. इस बावत उन्होंने नवगछिया आदर्श थाना में आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित किसान ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपना खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर ले जा रहे थे.
तभी घटनास्थल पर अपराधी नीतीश कुमार, राजीव मिश्रा, नेता वर्तुल गोली चलाने लगे. ट्रैक्टर चालक जान बचा कर भागा. सूचना मिलने पर नवगछिया पुलिस पहुंची और आरोिपतों के घर जाकर सख्त हिदायत दी. पुलिस के जाने के बाद जब िकसान दोबारा ट्रैक्टर खेत ले जाने लगे, तो फिर से वे लोग गोली चलाने लगे. किसान साकेत झा ने बताया कि नीतीश की मां पूनम देवी उनका सारा बीज लेकर फरार हो गयी, जिससे लगभग 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद किसान के परिवार में दहशत का माहौल है. नवगछिया के थाना अध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु ने बताया कि इस घटना के बारे में आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.