भागलपुर : महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संताल व अंग दौरा पुन: फाइनल हो गया है. अब उनका झारखंड-बिहार का दो दिवसीय दौरा एक व दो अप्रैल 2017 से होगा. उनके निर्धारित कार्यक्रम की सूचना राष्ट्रपति के निजी सचिव आइएएस रजनीश ने पत्र के माध्यम से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को दी है. एक दिसंबर को जारी पत्र में निजी सचिव ने कहा है कि 25 से 27 नवंबर 2016 को महामहिम की झारखंड-बिहार का दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था.
महामहिम का पुन: कार्यक्रम निर्धारित हो गया है. अब वे एक व दो अप्रैल को झारखंड-बिहार के दौरे पर आयेंगे. उनके यात्रा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी राष्ट्रपति सचिवालय से शीघ्र ही सरकार को भेजी जायेगी.