एक को देवघर व दो अप्रैल को विक्रमशिला व गुरुधाम के कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
भागलपुर : महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संताल व अंग दौरा पुन: फाइनल हो गया है. अब उनका झारखंड-बिहार का दो दिवसीय दौरा एक व दो अप्रैल 2017 से होगा. उनके निर्धारित कार्यक्रम की सूचना राष्ट्रपति के निजी सचिव आइएएस रजनीश ने पत्र के माध्यम से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को दी है. एक दिसंबर […]
भागलपुर : महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का संताल व अंग दौरा पुन: फाइनल हो गया है. अब उनका झारखंड-बिहार का दो दिवसीय दौरा एक व दो अप्रैल 2017 से होगा. उनके निर्धारित कार्यक्रम की सूचना राष्ट्रपति के निजी सचिव आइएएस रजनीश ने पत्र के माध्यम से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को दी है. एक दिसंबर को जारी पत्र में निजी सचिव ने कहा है कि 25 से 27 नवंबर 2016 को महामहिम की झारखंड-बिहार का दौरा अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया था.
महामहिम का पुन: कार्यक्रम निर्धारित हो गया है. अब वे एक व दो अप्रैल को झारखंड-बिहार के दौरे पर आयेंगे. उनके यात्रा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी राष्ट्रपति सचिवालय से शीघ्र ही सरकार को भेजी जायेगी.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति एक
राष्ट्रपति का विक्रमशिला…
को संताल के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. उसके बाद वे कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. एक को ही महामहिम भागलपुर के लिए रवाना हो जायेंगे. वे दो को कहलगांव के विक्रमशिला व बौंसी के गुरुधाम जायेंगे. राष्ट्रपति के आगमन की उक्त जानकारी की पुष्टि गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने फेसबुक पोस्ट पर भी की है.