आदमपुर में दारोगा के घर लाखों की चोरी

शोकाकुल गृहस्वामी व चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान. भागलपुर : नवगछिया पुलिस लाइन में पदस्थापित दारोगा सुबोध सिंह के आदमपुर रेड क्रॉस रोड स्थित किराये के मकान से लाखों के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी हो गयी. एसआइ सुबोध अपनी पत्नी दुलारी देवी, बेटा अंशु और भतीजा राकेश के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 5:53 AM

शोकाकुल गृहस्वामी व चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान.

भागलपुर : नवगछिया पुलिस लाइन में पदस्थापित दारोगा सुबोध सिंह के आदमपुर रेड क्रॉस रोड स्थित किराये के मकान से लाखों के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी हो गयी. एसआइ सुबोध अपनी पत्नी दुलारी देवी, बेटा अंशु और भतीजा राकेश के साथ अपनी बेटी के देवर की शादी में शामिल होने बुधवार को बाढ़ गये थे.
बुधवार की रात ही उनके किराये के मकान में चोरी की घटना हुई. चोरों ने कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़ कीमती आभूषण उड़ा लिये. एसआइ सुबोध ने आदमपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है. सुबोध गोपी शरण झा के मकान में
आदमपुर में एसआइ…
पिछले लगभग ढ़ाई साल से किराये पर रह रहे हैं.
संदेह दूसरे किरायेदार पर : एसआइ सुबोध का कहना है कि उसके कमरे के बगल में किराये पर रह रहा लड़का चाेरी कराने में शामिल हो सकता है. सुबोध का कहना है कि बुधवार को जब वह बाढ़ के लिए निकल रहे थे, तो उस समय वह लड़का था पर गुरुवार की सुबह से ही वह लापता है. मकान मालिक गोपी शरण झा ने बताया कि एक एसएफसी कर्मचारी ने वह कमरा किराये पर लिया है. गोपी शरण का कहना है कि उस व्यक्ति का बेटा भी आता-जाता है पर बुधवार को वह यहां था या नहीं यह बताया नहीं जा सकता. किसी तरह का सबूत नहीं होने की वजह से एसआइ सुबोध ने अज्ञात पर ही केस दर्ज कराया है.
आभूषण और कैश के अलावा किसी सामान को नहीं छुआ
एसआइ सुबोध ने बताया कि उसके कमरे में जहां आभूषण रखे थे चोर ने केवल उसी बक्से और गोदरेज को तोड़ा है. वहीं पास में महंगा जैकेट और घड़ी भी थी पर चोर ने उसे वहीं छोड़ दिया.
कैश खोज कर ले गये चोर
एसआइ का कहना है कि उसके घर में कुछ कैश भी रखे हुए थे. इनमें उसके बेटे अंशु के गुल्लक का कैश भी शामिल है. उसका कहना है कि 20 के एक सौ नोट, एक हजार का एक नोट, पांच रुपये की एक गड्डी जिसकी वैल्यू पांच सौ है, एक सौ का एक नोट और लगभग पांच सौ रुपये का सिक्का था जो चोर ले गये. कुल मिलाकर लगभग 36 सौ रुपये कैश की भी चोरी हुई.
सोने व चांदी के आभूषण और कैश ले उड़े चोर
नवगछिया पुलिस लाइन में पदस्थापित हैं सुबोध सिंह
बेटी के देवर की शादी में शामिल होने बाढ़ गये थे एसआइ सुबोध
मकान में किराये पर रह रहे लड़के पर आशंका, अज्ञात पर प्राथमिकी
इन सामानाें की हुई चाेरी : साेने का कंगन – दो पीस(30 ग्राम), अंगूठी – दो पीस (10 ग्राम), मोहर माला नौ दाना वाला – 12 ग्राम , मंगलसूत्र – 15 ग्राम , गुलफी – छह ग्राम
चांदी का एक जोड़ी पायल, तीन अंगूठी, मठिया. एक घड़ी की भी चोरी की बात सुबोध ने कही है.

Next Article

Exit mobile version