20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोमर प्रकरण. टीएमबीयू से मुंगेर फिर दिल्ली पहुंची डिग्री, सामने आया गोरखधंधा

भागलपुर: कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने कर्मियों व पदाधिकारियों पर लगे आरोप पर जो कहा, वह देश भर में चर्चित हो चुकी इस डिग्री कथा के जुड़े तार बता गया. तोमर ने अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद की बैचलर डिग्री और बुंदेलखंड विवि का माइग्रेशन के आधार पर […]

भागलपुर: कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे के निर्देश पर सीसीडीसी प्रो अरुण कुमार मिश्रा ने कर्मियों व पदाधिकारियों पर लगे आरोप पर जो कहा, वह देश भर में चर्चित हो चुकी इस डिग्री कथा के जुड़े तार बता गया. तोमर ने अवध यूनिवर्सिटी फैजाबाद की बैचलर डिग्री और बुंदेलखंड विवि का माइग्रेशन के आधार पर विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान में नामांकन कराया था.

तोमर का रिजल्ट जिस करेक्शन किये हुए टीआर (टेबलेटिंग रजिस्टर) में दर्ज था, उस पर एसओ बड़े नारायण सिंह, प्रो रजी अहमद, तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह और सदानंद राय स्वाधु का हस्ताक्षर है. तोमर को जारी किये गये ऑरिजनल सर्टिफिकेट क्लर्क निरंजन पोद्दार ने तैयार किया था, वरीय सहायक अनिरुद्ध दास ने उसका मिलान किया था और तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक राजीव रंजन पोद्दार ने उस पर हस्ताक्षर किया था. दिनेश श्रीवास्तव ने रजिस्ट्रेशन किया था.

इसके अलावा रजिस्ट्रेशन सेक्शन के एसओ रामावतार शर्मा, डिप्टी रजिस्ट्रार शंभूनाथ सिन्हा, सहायक भूदेव प्रसाद सिंह, सहायक एचके पांडेय पर काम ठीक से नहीं करने का आरोप है. जब डिग्री तैयार हो गयी, तो वीएनएस संस्थान मुंगेर के शिक्षक जनार्दन प्रसाद यादव ने सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए विवि में राशि जमा करायी. इसके बाद विवि से श्री यादव ने ही सर्टिफिकेट प्राप्त किया. सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद श्री यादव ने उसे वीनएस के क्लर्क कृष्णनंदन सिंह को रिसीव कराया. इसके बाद श्री सिंह ने तोमर को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया. सीसीडीसी प्रो मिश्रा ने बताया कि इनमें कई कर्मी व पदाधिकारी रिटायर हो चुके हैं और कुछ कार्यरत हैं. उनके खिलाफ दंड तय कर दिया गया है, जिसे सिंडिकेट की अनुमति मिलने के बाद विवि प्रशासन अनुपालन करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें