15 को होगी स्मार्ट सिटी बोर्ड की पहली बैठक
भागलपुर: स्मार्ट सिटी योजना का काम इसी माह से शुरू हो जायेगा. 15 दिसंबर को स्मार्ट सिटी एसपीवी बोर्ड की पहली बैठक होगी. बैठक में एसपीवी के चेयरमैन, सीइओ और सदस्य के अलावा नगर विकास विभाग के एक्सपर्ट बैठक में भाग लेंगे. शुक्रवार को एसपीवी के सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने स्पर […]
भागलपुर: स्मार्ट सिटी योजना का काम इसी माह से शुरू हो जायेगा. 15 दिसंबर को स्मार्ट सिटी एसपीवी बोर्ड की पहली बैठक होगी. बैठक में एसपीवी के चेयरमैन, सीइओ और सदस्य के अलावा नगर विकास विभाग के एक्सपर्ट बैठक में भाग लेंगे.
शुक्रवार को एसपीवी के सीइओ सह नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने स्पर की टीम के साथ निगम कार्यालय में बैठक की और इस बारे में विचार-विमर्श किया. उन्होंने एसपीवी के रजिस्ट्रेशन के बारे में चर्चा की. चार दिसंबर तक एसपीवी कंपनी का रजिस्ट्रेशन भी हो जायेगा. इसके बाद कंपनी अपने पूरे अस्तित्व में आ जायेगी और स्मार्ट सिटी के योजना पर जोर-शोर से काम शुरू कर देगी.
इसी माह केंद्र से शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम आयेगी भागलपुर : स्मार्ट सिटी की योजना जल्द से जल्द शुरू हो, इसको लेकर इसी माह केंद्र से शहरी ग्रामीण विकास मंत्रालय से एक्सपर्ट की टीम भागलपुर आयेगी. यह टीम शहर के सभी इलाकों का भ्रमण करेगी. इस टीम में सचिव स्तर के पदाधिकारियों के अलावा, इंजीनियरिंग और आइटी सेल के एक्सपर्ट होंगे. सूत्रों की मानें तो टीम स्मार्ट सिटी के कार्य को करनेवाली एसपीवी कंपनी के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक करेगी. वहीं स्मार्ट सिटी की बैठक के लिए निगम के मिनी हॉल को तैयार किया जा रहा है.
स्मार्ट सिटी की योजना पर काम करनेवाली एसपीवी कंपनी का रजिस्ट्रेशन दो दिनों के भीतर हो जायेगा. 15 दिसंबर को स्मार्ट सिटी बोर्ड की पहली बैठक होगी. बैठक निगम में बन रहे मिनी सभागार में होगी.
अवनीश कुमार सिंह, सीइओ एसपीवी कंपनी