10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोर बता उठा ले गये अपराधी

अपराध. शुक्रवार की देर रात ट्रेन से कहलगांव स्टेशन पर उतरा था पीरपैंती का अजमेर पीरपैंती बाजार निवासी अजमेर उर्फ अनवर शुक्रवार की देर रात दानापुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन से कहलगांव के पैठानपुरा अपने बड़े अब्बू मो हासिम से मिलने आ रहा था. ट्रेन से उतरते ही दिव्यांशु और उसके साथी उसे मोबाइल चोर कह […]

अपराध. शुक्रवार की देर रात ट्रेन से कहलगांव स्टेशन पर उतरा था पीरपैंती का अजमेर

पीरपैंती बाजार निवासी अजमेर उर्फ अनवर शुक्रवार की देर रात दानापुर फास्ट पैसेंजर ट्रेन से कहलगांव के पैठानपुरा अपने बड़े अब्बू मो हासिम से मिलने आ रहा था. ट्रेन से उतरते ही दिव्यांशु और उसके साथी उसे मोबाइल चोर कह कर स्टेशन चौक से घसीट कर अपने घर नदिया टोला ले गये.
कहलगांव : अपराधियों ने अनवर को रात भर नदिया टोला में रख की पिटायी की. इस दौरान उसे करंट भी लगाया गया. तड़के चार बजे अपराधी अनवर को लेकर गंगा के बीच स्थित पंजाबी बाबा के पहाड़ पर ले गये. इस दौरान अनवर के पिता मो जमील से दिव्यांशु ने दो लाख 60 हजार रुपये की फिरौती मांगी. फिरौती की रकम चारो धाम घाट पर आकर बालू में गाड़ देने को कहा. अनवर के पिता जमील शनिवार की सुबह गया हावड़ा ट्रेन से कहलगांव आये. उन्होंने थाना को बेटे के अपहरण और फिरौती मांगे जाने के बारे में जानकारी दी. फिरौती की मांग मो नंबर 7979952427 से कई कार की गयी थी.
इसके बाद एसडीपीओ ने गंगा तट पर जाल बिछाया, जिसमें अपराधी फंस गये.
फिरौती, आर्म्स एक्ट व पुलिस पर हमला की धाराये लगी: अपराधियों पर अपहरण व फिरौती मांगने, आर्म्स एक्ट, एनडीपीसी व पुलिस पर हमला करने की धाराएं लगायी गयी हैं. फरार अपराधियों की शिनाख्त कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार अपराधी, मुक्त अजमेर (लाल घेरे में) व बरामद हथियार.
तड़के गंगा के बीच पहाड़ पर ले गये
परिजनों से मांगी 2.60 लाख की फिरौती
पिता की सूचना पर एसडीपीओ ने बिछाया जाल, फंसे अपराधी
फरार अपराधियों की हो गयी है पहचान
कई मामलों में आरोपित है दिव्यांशु
हत्या, लूट, रंगदारी, वाहन लूट सहित कई मामलों का मास्टर माइंड दिव्यांशु की पुलिस की लंबे समय से तलाश थी. इसका अापराधिक इतिहास काफी पुराना है. पूर्व में इसके गिरोह में कई शातिर अपराधी शामिल थे. ये लोग जिले भर में अापराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. दिव्यांशु के खिलाफ दर्जनों मामले कहलगांव थाना में दर्ज हैं. चार से भी अधिक मामले में वह फरारी है. वहीं बडकू पर भी कई मामले दर्ज हैं.
शारदा पाठाशाला के शिक्षक की हत्या के बाद चर्चा में आया था दिव्यांशु : कहलगांव के शारदा पाठशाला के शिक्षक विलायती सिंह की हत्या के बाद यह काफी चर्चित अपराधी बन गया.
यह कई बार जेल की हवा भी खा चुका है. हाल ही में गणेश उत्सव के दो दिन पूर्व ही वह जेल से बाहर निकला था. छह नवंबर की शाम शहर के दो युवक शशांक कुमार व सैयद समद हुसैन मोटरसाइकिल से जा रहे थे. शहर के पुराना चौंक यानी हाथी गेट के पास मोड़ पर दिव्यांशु झा की बाइक से इनकी बाइक की टक्कर हो गयी.
इसके बाद दिव्यांशु ने दोनों युवक को पीटकर अधमरा कर दिया था. समद के रिश्तेदार के आने पर दिव्यांशु भाग तो गया, लेकिन पुनः चौक पर आकर शशांक व उसके पिता को पकड़ कर ताबड़तोड़ छह फायरिंग की. संयोगवश पिता-पुत्र को गोली नहीं लगी. गोलीबारी की घटना के बाद शहर में हड़कंप मच गया था. एसडीपीओ के घटनास्थल पर पहुंचने पर वह फरार हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें