स्कूल के पास से एजेंसी ने हटाया कूड़ा

भागलपुर : शहर की सफाई कार्य में निगम की ओर से लगायी गयी एजेंसी ने बरारी हाई स्कूल की चहारदीवारी के बगल में गिराये गये कूड़ा को शनिवार को जेसीबी लगा कर हटा दिया. शुक्रवार को इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. शनिवार की सुबह इस खबर को देखने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 5:04 AM

भागलपुर : शहर की सफाई कार्य में निगम की ओर से लगायी गयी एजेंसी ने बरारी हाई स्कूल की चहारदीवारी के बगल में गिराये गये कूड़ा को शनिवार को जेसीबी लगा कर हटा दिया. शुक्रवार को इस खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता से छापा था. शनिवार की सुबह इस खबर को देखने के बाद नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक को निर्देश दिया कि तुरंत उस कूड़ा को वहां से हटाया जाये और यह ध्यान रखा जाये कि किसी भी स्कूल के अगल-बगल कूड़ा नहीं गिराया जाये. नगर आयुक्त के निर्देश के बाद सुबह 10 बजे ही जेसीबी और मजदूर लगा कर कूड़ा को हटाया गया.

इस पर बरारी शांति समिति ने मेयर और नगर आयुुक्त को धन्यवाद दिया. शांति समिति के प्रदीप लाल यादव निराला, विजय झा, अजय सिंह, बमबम ठाकुर, राजेंद्र यादव, निरंजन यादव, पवन सिंह, शमाम आलम सहित सदस्यों ने नगर आयुक्त के इस कदम को सराहनीय बताया और कहा कि नगर आयुक्त ने स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की पीड़ा को समझा और एजेंसी द्वारा गिराये गये कूड़ा को हटाया.

Next Article

Exit mobile version