शिक्षा विभाग वसूलेगा फर्जीवाड़े में गये लाखों रुपये
भागलपुर : फर्जी प्रमाणपत्र पर जिले के स्कूलों में नियोजित 47 शिक्षकों ने पिछले एक साल लाखों रुपये वेतन के रूप में लिया है. एक साल से इन शिक्षकों का वेतन शिक्षा विभाग ने बंद कर दिया है. वेतन का हिसाब जोड़ने में शिक्षा विभाग जुट गया है. अब उनके वेतन की राशि वसूली जायेगी. […]
भागलपुर : फर्जी प्रमाणपत्र पर जिले के स्कूलों में नियोजित 47 शिक्षकों ने पिछले एक साल लाखों रुपये वेतन के रूप में लिया है. एक साल से इन शिक्षकों का वेतन शिक्षा विभाग ने बंद कर दिया है. वेतन का हिसाब जोड़ने में शिक्षा विभाग जुट गया है. अब उनके वेतन की राशि वसूली जायेगी. विभाग ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने का निर्णय लिया है.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा के डीपीओ संजय कुमार को इसकी सूचना भेज दी है कि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नियोजित 47 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी है. अब शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन इकाई को शिक्षकों की बरखास्तगी के बाबत पत्र लिखने की तैयारी में है. वेतन वापसी के लिए कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भी शिक्षकों ने वेतन वापस नहीं किया, तो कुर्की-जब्ती हो सकती है.