185 शिक्षकों की प्रोन्नति को मंजूरी
भागलपुर : पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री घोषित करने के लिए राजभवन को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन पत्र भेजने जा रहा है. सर्वसम्मति से सिंडिकेट सदस्यों ने मंजूरी प्रदान कर दी है. शनिवार को प्रशासनिक भवन स्थित हाल में सिंडिकेट की बैठक हुई, इसमें कई अहम बिंदुओं पर निर्णय […]
भागलपुर : पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की फर्जी डिग्री घोषित करने के लिए राजभवन को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन पत्र भेजने जा रहा है. सर्वसम्मति से सिंडिकेट सदस्यों ने मंजूरी प्रदान कर दी है. शनिवार को प्रशासनिक भवन स्थित हाल में सिंडिकेट की बैठक हुई, इसमें कई अहम बिंदुओं पर निर्णय लिये गये. विवि की 22 बीघा जमीन की घेराबंदी के प्रस्ताव पारित किये गये है. विवि के 185 शिक्षकों के प्रोन्नति को हरी झंडी मिल गयी है.
महादेव सिंह महाविद्यालय के 74 शिक्षकों के सेवा नियमितीकरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है. सोमवार तक सेवा नियमितीकरण के कागजात कोर्ट को भेज दिये जायेंगे. एमएस कॉलेज का मामला कोर्ट में चल रहा है. कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने बताया कि 2003 तक शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए स्क्रीनिंग हो गयी है. आगे की प्रक्रिया शुरू करने के लिए राजभवन से अनुमति मांगी गयी है. कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों के प्राेन्नति को लेकर परीक्षा व साक्षात्कार लिये जा चुके हैं. प्रोन्नति रिजल्ट प्रकाशित करने के लिए