कर्मचारी हिरासत में, शुरू हुई परीक्षा

भागलपुर: अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी शनिवार को भी इंटर परीक्षा का विरोध करने के लिए अल सुबह से ही अड़े रहे. गिरफ्तारी के बाद ही परीक्षा होने देने की कर्मचारियों की घोषणा जिला प्रशासन को माननी पड़ी और अंगीभूत कॉलेजों में बारी-बारी से कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद कॉलेजों में निर्धारित समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 9:49 AM

भागलपुर: अंगीभूत कॉलेजों के कर्मचारी शनिवार को भी इंटर परीक्षा का विरोध करने के लिए अल सुबह से ही अड़े रहे. गिरफ्तारी के बाद ही परीक्षा होने देने की कर्मचारियों की घोषणा जिला प्रशासन को माननी पड़ी और अंगीभूत कॉलेजों में बारी-बारी से कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया.

इसके बाद कॉलेजों में निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू हो सकी. बिहार राज्य विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की प्रक्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा व मंत्री सुशील मंडल ने बताया कि परीक्षा के अतिरिक्त कोई भी गतिविधि कॉलेजों में चलने नहीं देंगे. महासंघ के वरीय पदाधिकारियों की शिक्षा मंत्री से वार्ता हुई है. इसके बाद जो अपील आयी है, उसके तहत परीक्षा में बाधा नहीं करेंगे. परीक्षा की आड़ में कॉलेज में कोई गतिविधि चली, तो उसका जम कर विरोध होगा.

टीएनबी कॉलेज में सुबह लगभग सात बजे एसडीओ सुनील कुमार, एएसपी फरोगउद्दीन व पुलिस बल पहुंच गये थे. वहां पहले से मौजूद कर्मचारियों ने बिना गिरफ्तारी के परीक्षा नहीं होने देने की बातें दोहरायी. अध्यक्ष श्री झा ने कहा कि जनवरी के तीसरे सप्ताह में ही जिला प्रशासन को हड़ताल की सूचना दी गयी थी. इतना वक्त मिलने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी. आज जब अपनी जरूरत पड़ी, तो हिरासत में ले रहे हैं. यह कैसा इंसाफ है. कर्मचारियों का रुख देख प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सभी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर कॉलेज के स्टेडियम में लेकर चले गये.

इसके बाद संगठन के अध्यक्ष श्री झा व मंत्री श्री मंडल को साथ लेकर बीएन कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, फिर एसएम कॉलेज व सबौर कॉलेज पहुंचे. सभी कॉलेजों से कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया. हिरासत में लेने के दौरान कर्मियों ने सरकार विरोधी नारेबाजी की. मारवाड़ी कॉलेज के कर्मचारियों को विश्वविद्यालय स्टेडियम, एसएम कॉलेज के कर्मचारियों को कॉलेज के सामने स्थित हॉस्टल, बीएन कॉलेज के कर्मियों को अल्पसंख्यक छात्रवास व सबौर कॉलेज के कर्मियों को कॉलेज के बगल स्थित एक मकान में रखा गया. 15 कर्मचारी टीएनबी व 15 कर्मचारी मारवारी कॉलेज से गिरफ्तार हुये.

Next Article

Exit mobile version