कीचड़मय हुआ शहर

भागलपुर: पिछले दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले करीब एक सप्ताह से ठंड को भूल चुके लोगों को बारिश व हवा ने एक बार फिर से ठिठुरने को मजबूर कर दिया है. लगभग समेट चुके गरम कपड़े फिर से निकलने लगे और लोग घरों में दुबकने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 9:50 AM

भागलपुर: पिछले दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले करीब एक सप्ताह से ठंड को भूल चुके लोगों को बारिश व हवा ने एक बार फिर से ठिठुरने को मजबूर कर दिया है. लगभग समेट चुके गरम कपड़े फिर से निकलने लगे और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. दूसरी ओर, बारिश के कारण सबसे बुरी स्थिति शहर की सड़कों की हो गयी है. लगभग सभी सड़कें कीचड़मय हो गयी. इस पर लोगों का चलना भी दूभर हो रहा है.

शुक्रवार से ही रुक-रुक कर हो रही बारिश शनिवार को भी जारी रही. कीचड़ व जलजमाव के कारण लोगों का इन रास्तों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. बारिश व कीचड़ के कारण शनिवार को सबसे अधिक परेशानी इंटरमीडिएट की परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों को हुई. शहर के मुख्य बाजार सुजागंज व सब्जी मंडी में बारिश के बाद कीचड़ के कारण ग्राहकों व दुकानदारों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी. इसके अलावा भोलानाथ पुल के नीचे भी सड़क पर जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. शनिवार को बारिश एवं ठंडी हवाओं के कारण तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी.

अधिकतम व न्यूनतम तापमान में ज्यादा अंतर नहीं होने के कारण दिन में भी जबरदस्त ठंड व कनकनी के एहसास से लोग घरों में ही दुबके रहे. शाम होते ही सड़कों पर लोगों की गहमागहमी काफी कम हो गयी. हालांकि इस दौरान फास्ट फूड काउंटरों पर लोगों की भीड़ लगी रही.

Next Article

Exit mobile version