स्कूल में छात्रों के लिए अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन किया गया. पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को तिलक व बैज लगाकर बैंड बाजे के बीच स्वागत किया गया. समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने पूर्ववर्ती छात्रों के साथ दीप जलाकर किया. मौके पर प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 5:55 AM

नारायणपुर : जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र समागम का आयोजन किया गया. पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं को तिलक व बैज लगाकर बैंड बाजे के बीच स्वागत किया गया.

समारोह का शुभारंभ प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार ने पूर्ववर्ती छात्रों के साथ दीप जलाकर किया. मौके पर प्राचार्य ने विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन अब प्रत्येक वर्ष होगा. कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं ने सरस्वती वंदना से की. हरियाणा में फूड व न्यूट्रीशन में बीटेक कर रहे सानु साह, अंगरेजी में स्नातकोत्तर कर रहे विक्की कुमार ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि विद्यालय में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है. अन्य पूर्ववर्ती छात्रों ने भी अपने अनुभव बताये.
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत : विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इंडियन आइडल में आॅडिशन टेस्ट दे चुके पूर्ववर्ती छात्र अमित राज ने गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया. उपप्राचार्य विपिन कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. अगले वर्ष फिर से मिलने के वादे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम के समन्वयक अजीत कुमार की सराहनीय भूमिका रही. स्काउट व गाइड टीम ने कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान दिया. मौके पर बायो शिक्षक डाॅ उमाशंकर प्रसाद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपाड़ा में पूर्ववर्ती छात्र समागम
डॉ रमाशेखर बने पूर्ववर्ती छात्र संघ के अध्यक्ष
भागलपुर से आये डॉ रमाशेखर सुमन को सर्वसम्मति से पूर्ववर्ती छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया. डॉ सुमन ने विद्यालय जीवन के अनुभव बताते हुए छात्र छात्राओं को पढाई के तरीके भी बताये. उन्होंने विद्यालयी जीवन में मोबाइल के इस्तेमाल से दूर रहने का सलाह दी. उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण सलाह दी.

Next Article

Exit mobile version