बायोमीट्रिक मशीन लगाये जाने के विरोध में स्टेट आइएमए

भागलपुर : फाॅग्सी भागलपुर के वार्षिक अधिवेशन में आइएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने एमसीआइ के उस सर्कुलर का विरोध किया है जिसमें जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य को डॉक्टरों की हाजिरी लगाने के लिए कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जल्द से जल्द बायोमेट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है. डॉ सिंह ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 5:58 AM

भागलपुर : फाॅग्सी भागलपुर के वार्षिक अधिवेशन में आइएमए बिहार के अध्यक्ष डॉ डीपी सिंह ने एमसीआइ के उस सर्कुलर का विरोध किया है जिसमें जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य को डॉक्टरों की हाजिरी लगाने के लिए कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जल्द से जल्द बायोमेट्रिक मशीन लगाने का निर्देश दिया गया है.

डॉ सिंह ने कहा कि इस आदेश के जरिये हम चिकित्सकों की दिल्ली में बैठे-बैठे निगरानी करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि जेएलएनएमसीएच समेत सूबे के सभी हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जाता है. हम सेवा भाव से ओवरटाइम ड्यूटी करते हैं, ऐसे में एमसीआइ का यह फरमान क्यों. इसका विरोध होगा. वहीं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रोमा यादव ने कहा कि अस्पताल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में बड़ी संख्या में हेपेटाइटिस-एड्सग्रसित प्रसूताओं का प्रसव कराया जाता है. ये हम नहीं करते हैं ताे फिर कौन करता है ? ऐसे में एमसीआइ का चिकित्सकों की हाजिरी के लिए अटेंडेंस लगाये जाने का फरमान बेतुका है. इसका विरोध किया जाना चाहिए.

एमसीआइ के आदेशों का अनुपालन कराते हुए जल्द से जल्द जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में चिकित्सकों की हाजिरी के लिए बाॅयोमेट्रिक मशीन लगाया जायेगा. इसका कड़ाई से अनुपालन भी कराया जायेगा.
प्रो (डॉ) एके सिंह, प्राचार्य, जेएलएनएमसीएच

Next Article

Exit mobile version