महोत्सव के लिए आॅडिशन के नतीजे घोषित

भागलपुर : आगामी सात दिसंबर से सैंडिस कंपाउंड में शुरू हो रहे भागलपुर महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया. सूची के अनुसार, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दस, एकल नृत्य प्रतियोगिता (ए ग्रुप) में 21, एकल नृत्य प्रतियोगिता (बी ग्रुप) में 15, एकल नृत्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 5:59 AM

भागलपुर : आगामी सात दिसंबर से सैंडिस कंपाउंड में शुरू हो रहे भागलपुर महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया. सूची के अनुसार, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दस, एकल नृत्य प्रतियोगिता (ए ग्रुप) में 21, एकल नृत्य प्रतियोगिता (बी ग्रुप) में 15, एकल नृत्य प्रतियोगिता (सी ग्रुप) में 12 प्रतिभागी, माॅडलिंग प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में 12 व माॅडलिंग प्रतियाेगिता (पुरुष) में 11 प्रतिभागी शिरकत करेंगे.

आॅडिशन के दौरान ताल द बीट डांस रिसर्च इंस्टीट्यूट कोलकाता के निदेशक देवरूप राय व मीर ईशाक अली मौजूद थे. स्वागताध्यक्ष राजीव कांत मिश्र व सलाहकार रमण कर्ण ने बताया कि महोत्सव को सैंडिस कंपाउंड से केबल टीवी के डेन नेटवर्क, यू ट्यूब, भरती नेटवर्क व जीटीपीएल के जरिये सीधा प्रसारण किया जायेगा. भाषण प्रतियोगिता का नतीजा छह दिसंबर को घोषित होगा. इसी दिन गीत एवं लोकगीत गायन प्रतियोगिता का आॅडिशन ग्रीन वैली स्कूल भीखनपुर में होगा.

अध्यक्ष जिम्मी क्वाड्रेस, सचिव सत्य नारायण प्रसाद, आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि समाराेह स्थल पर विक्रमशिला, मंदार पर्वत, जैन मंदिर, शाहजंगी मजार, सिल्क इंडस्ट्रीज, रवींद्र भवन टिल्हा कोठी, सती बिहुला को चित्र के जरिये लोगों को आकर्षित करने का प्रयास किया जायेगा. पूरे प्रशाल को दानवीर कर्ण प्रांगण नाम दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version