डेंटिस्ट पर नौकरानी ने लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

शुक्रवार की रात डॉक्टर व उनकी पत्नी ने जम कर पीटा जांच में शरीर पर मिले कई जख्म के निशान कहलगांव : कहलगांव स्थित एक अस्पताल में कार्यरत दंत चिकित्सक डाॅ शोभाकांत मंडल के घर काम करनेवाली पीरपैंती के ओलनी टोला की एक 17 वर्षीय लड़की ने शारीरिक शोषण व मारपीट करने का आरोप लगाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 6:02 AM

शुक्रवार की रात डॉक्टर व उनकी पत्नी ने जम कर पीटा

जांच में शरीर पर मिले कई जख्म के निशान
कहलगांव : कहलगांव स्थित एक अस्पताल में कार्यरत दंत चिकित्सक डाॅ शोभाकांत मंडल के घर काम करनेवाली पीरपैंती के ओलनी टोला की एक 17 वर्षीय लड़की ने शारीरिक शोषण व मारपीट करने का आरोप लगाया है. शनिवार को भी उसकी जम कर पिटाई की गयी. हालत बिगड़ने पर डाॅक्टर ने उसके पिता को बुलाया. पिता उसे लेकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉ राजेंद्र प्रसाद ने उसके शरीर पर जख्म के निशान होने की पुष्टि की. डॉक्टर की सूचना पर कहलगांव पुलिस शनिवार की देर रात लड़की को देखने
डेंटिस्ट पर नौकरानी…
पहुंची लेकिन उसका बयान दर्ज नहीं किया. जब मामला शहर में सरेआम होने के बाद रविवार दोपहर कहलगांव थाने के सबइंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पीड़िता का बयान को कलमबद्ध कर डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इधर कुछ सफेदपोश मामले को रफादफा करने में भी जुट गये. दूसरी ओर प्राथमिकी दर्ज होते ही डाॅक्टर परिवार के साथ फरार हैं.
पीड़िता ने जो दिया बयान :
विक्रमशिला नगर के राज घाट रोड स्थित डॉक्टर के घर बबीता (बदला हुआ नाम) को उसके पिता ने छह साल की उम्र में ही काम करने भेजा था. जब वह छह साल की थी, तभी उसकी मां गुजर गयी. डाॅक्टर ने उसके पिता से वादा किया था कि तुम्हारी बेटी को अपनी बेटी बना कर रखूंगा. अपने घर से उसकी शादी कर विदा करूंगा. घर का काम करने के साथ बबीता रात में डाॅक्टर और उसकी पत्नी को मालिश भी करती थी. बड़ी हुई तो डाॅक्टर उसे देर रात मालिश करने बुलाने लगा. इस दौरान उसका शारीरिक शोषण किया जाने लगा. शनिवार को तो हद हो गयी. लड़की ने विरोध किया, तो डॉक्टर व उसकी पत्नी ने जम कर पिटाई की. उसके सिर पर डंडे से प्रहार किया.
लड़की के पिता ने बताया :
बबीता के पिता ने बताया कि मैं पिछले 15 साल से पीरपैंती की श्रीमदपुर गोपालीचक पंचायत अंतर्गत कहलगांव टोला निवासी डॉ शोभाकांत मंडल की पुश्तैनी जमीन व खेतीबारी की देख-रेख कर रहा हूं. आज से 11 साल पहले जब मेरी बेटी छह साल की थी, तो डॉ शोभाकांत मंडल अपने साथ कहलगांव ले आये. उन्होंने वादा किया था कि इसे बेटी बना कर रखूंगा. शुक्रवार को डाॅक्टर शोभाकांत ने फोन कर उसके पिता को बुलाया. जब वह डॉक्टर के घर पहुंचा, तो पहले की तरह दरवाजा खोलने बबीता नहीं पहुंची. काफी देर बाद एक कमरे से वह रोते व कांपते हुए निकली. डाॅक्टर से कुछ पूछे बगैर सीधे उसे लेकर पिता कहलगांव स्टेशन आया. वह चल नहीं पा रही थी. कराह रही थी. ट्रेन पर भी नहीं चढ़ पा रही थी. कुछ महिलाओं ने उसे ट्रेन पर चढ़ाया. घर पहुंचने पर उसकी तबीयत और बिगड़ गयी. शरीर व हाथ सूज गये. उस दिन पैसे के अभाव में अस्पताल नहीं ला पाया. गांव के एक चाचा ने भाड़ा दिया, तो शनिवार की रात बेटी को अस्पताल लेकर आया.
बड़ी होने पर बार-बार घर जाने की जिद करती थी लड़की :
पिता ने बताया कि जैसे-जैसे बबीता बड़ी होती गयी, वह घर वापस जाने की बात कहने लगी. मैं बेटी की बात कभी समझ नहीं पाया. उसे समझा देता. अपनी गरीबी और बेबसी के कारण बेटी को घर वापस नहीं ले जाना चाहता था. मन में था कि डॉक्टर ने उसकी शादी कराने की बात कही है.
कहलगांव के एक अस्पताल में कार्यरत हैं डाॅ शोभाकांत मंडल
क्या कहते हैं एसडीपीओ : कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि पीड़ित लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. मैं खुद भी उससे अस्पताल में मिला. उसने डॉक्टर पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. उसका मेडिकल चेकअप कराया जायेगा. मामले की जांच की जायेगी.
क्या कहते हैं आरोपित डॉक्टर : दंत चिकित्सक डॉ शोभाकांत मंडल ने लड़की के बयान को सरासर झूठ बताया. डॉक्टर ने कहा कि मैंने उसे बचपन में ही अपने घर कहलगांव लाया था. वह मुझे दादा कह कर पुकारती थी. मैंने सोचा था कि बड़ी होने पर अच्छा घर देख उसकी शादी करा दूंगा. मेरा खेत देखने के साथ ही मेरे रिश्तेदार की खेती भी उसके पिता करते हैं. मेरे रिश्तेदार मुझ पर खेत बेचने का दबाव बनाते हैं. पुलिस की जांच में मैं मदद के लिए तैयार हूं. मेरे रिश्तेदार ही इस मामले को तूल दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version