महीनों से नहीं निकाला वेतन, होगी कार्रवाई
लंबे अरसे से वेतन नहीं निकालनेवाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारी की बनायी जा रही सूची डीएम हुए सख्त, निगरानी विभाग को भेजेंगे सूची भागलपुर : कई लोग वेतन का इंतजार महीने के आखिरी दिनों से करने शुरू कर देते हैं, मगर जिले में कुछ ऐसे भी अफसर व कर्मचारी हैं, जिन्होंने कई महीने से अपना […]
लंबे अरसे से वेतन नहीं निकालनेवाले सरकारी अधिकारी व कर्मचारी की बनायी जा रही सूची
डीएम हुए सख्त, निगरानी विभाग को भेजेंगे सूची
भागलपुर : कई लोग वेतन का इंतजार महीने के आखिरी दिनों से करने शुरू कर देते हैं, मगर जिले में कुछ ऐसे भी अफसर व कर्मचारी हैं, जिन्होंने कई महीने से अपना मासिक वेतन नहीं निकाला है. जिला प्रशासन को सूचना मिली है कि जिले में कई पदाधिकारी व कर्मचारी ऐसे हैं, जिनके वेतन खाते से पिछले कई महीने से निकासी नहीं हुई है. फिर भी उनकी रोजमर्रा की जिंदगी मजे में चल रही है. सूत्रों का कहना है कि राजस्व विभाग में ऐसे कई अफसर व कर्मचारी हैं,
जिनके खाते से वेतन की निकासी पिछले कई महीने से नहीं होने की सूचना मिल रही है. और भी कुछ विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी के खाते हो सकती है. डीएम आदेश तितरमारे एेसे अफसर व कर्मी पर कार्रवाई करेंगे. सोमवार की साप्ताहिक बैठक में डीएम ने इस बारे में निर्देश जारी किया. डीएम ने वेतन नहीं निकालने वाले अफसरों व कर्मियों की सूची सीधे निगरानी को सौंपे जाने का निर्देश दिया.
10 माह खाते में रह गये वेतन, तो फंसेंगे : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने निर्देश में कहा कि वैसे वेतनभोगी जिन्होंने पिछले 10 माह से वेतन की निकासी नहीं की. उनकी सूची निगरानी को भेजी जायेगी. एेसे अधिकारी व कर्मचारी की पूरी जांच करायी जायेगी.
अब वेतन निकाल लिया, तब भी फंसेंगे : जिलाधिकारी की पहल के बाद कई अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गयी है. सूचना है कि वे अपने खाते खाली कर लेने की तैयारी में हैं. लेकिन वे खाते से सारे रकम निकाल भी लेंगे, तब भी बैंक रिपोर्ट तो यह बता ही देगी कि खाते में कितने-कितने महीने तक वेतन पड़े रहे.
काफी दिनों से खाते से वेतन नहीं निकालनेवाले कर्मियों की सूची बनायी जायेगी. उसकी जांच की जायेगी. इसके बाद संदिग्ध खाते से जुड़े कर्मियों के मामले निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिये जायेंगे.
आदेश तितरमारे, डीएम