सोमवार को आनेवाली विक्रमशिला आज आयेगी
भागलपुर : सोमवार को कई ट्रेन देरी से भागलपुर पहुंची, तो कई ट्रेनें देरी से रवाना हुई. वहीं अप में तिनसुकिया रद्द रही. रविवार को आनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस सोमवार सुबह में आयी. सोमवार को आनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस मंगलवार सुबह पौने सात बजे तक आने की संभावना है. वहीं सोमवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय […]
भागलपुर : सोमवार को कई ट्रेन देरी से भागलपुर पहुंची, तो कई ट्रेनें देरी से रवाना हुई. वहीं अप में तिनसुकिया रद्द रही. रविवार को आनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस सोमवार सुबह में आयी. सोमवार को आनेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस मंगलवार सुबह पौने सात बजे तक आने की संभावना है. वहीं सोमवार को विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 11.15 बजे से लगभग 10.20 घंटे विलंब यानी रात 9.35 बजे रवाना हुई थी.
डाउन विक्रमशिला के भागलपुर पहुंचने का समय दोपहर 12.25 बजे निर्धारित है. इधर, डाउन तिनसुकिया भी अपने निर्धारित समय शाम 7.45 बजे से 11 घंटे विलंब से चल रही थी. अपर इंडिया,सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही थी. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रेन आने का समय िवलंब कब पहुंची
विक्रमशिला (डाउन). दोपहर 12.25 बजे 20.00 घंटे सुबह 8.25बजे
ब्रह्मपुत्र मेल शाम 7.45 बजे 11.00 घंटे सुबह7.45 बजे
विक्रमशिला दोपहर 11.15 बजे 10.20 घंटे शाम 9.35बजे
विक्रमशिला (डाउन) दोपहर 12.25 बजे 20 घंटे सुबह 8.25 बजे
अामरपाली एक्स. (डाउन) सुबह 7.37 बजे 3.00 घंटे सुबह 10.37 बजे
महानंदा एक्सप्रेस (डाउन) दोपहर 03:45 बजे 13.00घंटे शाम 4.45 बजे
अवध आसाम एक्स दोपहर 11:40 बजे 5.30घंटे शाम 4.50 बजे
सीमांचल एक्स. (डाउन) सुबह 4:01 बजे 13.00घंटे शाम 5.00 बजे
राजधानी (अप) शाम 5.17 2.00 घंटे शाम 7.17 बजे
कामाख्या एक्स. शाम 4.09 3.00 घंटे शाम 7.09बजे