भविष्य बना रही गोल प्रतिभा खोज परीक्षा
भागलपुर : सफलता पाने की लगन, मन में कुछ करने का जुनून, सपने सच कर दिखाने का असीम उत्साह, लेकिन अच्छे मार्गदर्शन और उचित जानकारी का अभाव, कुछ ऐसी ही है बिहार के अधिकतर छात्रों की कहानी, ऐसे में सब कुछ होने के बावजूद सफलता से कोसों दूर रहकर कुछ भी नहीं पाना और फिर […]
भागलपुर : सफलता पाने की लगन, मन में कुछ करने का जुनून, सपने सच कर दिखाने का असीम उत्साह, लेकिन अच्छे मार्गदर्शन और उचित जानकारी का अभाव, कुछ ऐसी ही है बिहार के अधिकतर छात्रों की कहानी, ऐसे में सब कुछ होने के बावजूद सफलता से कोसों दूर रहकर कुछ भी नहीं पाना और फिर किस्मत को कोसना उनकी नियति बन जाती है.
ऐसे में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम छात्रों के लिए आशा की किरण बनकर पिछले कई वर्षों से लगातार छात्रों का मार्गदर्शन कर उनके मंजिल तक पहुंचाने में लगातार मदद कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों छात्रा प्रत्येक वर्ष इसका लाभ ले कर अपनी सफलता की राह को आसान कर रहे हैं, ऐसा कहना है गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह का, गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के विषय में इन्होंने विस्तृत जानकारी दी.
गोल टैलेंट सर्च एग्जाम बिहार के छात्रों के लिए किस प्रकार उपयोगी है?
बिहार के छात्रों में प्रतिभा बहुत अधिक होती है. जब वे स्कूल में पढ़ रहे होते हैं, इसी समय वो अपने मन में अनेकों सपने संजोते हैं. अलग-अलग छात्रों की अलग-अलग क्षेत्रों में रुचि होती है. ऐसे में जरूरत होती है, उन्हें सही ढंग से आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुसार मार्गदर्शन करने की, लेकिन स्कूल के समय में छात्रा यह जान नहीं पाते कि जिस सपनों को वो संजोये हैं, वहां तक पहुंचने के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में आखिर सफलता कैसे पायी जाये? उसके लिए तेयारी कैसे की जाये?
और अगर उन्हें जानकारी पाने में विलम्ब हो जाता है, तो आज के कठिन प्रतियोगी समय में वे पीछे छूट जाते हैं. ऐसे में उन्हें जरूरत होती है एक ऐसे प्लेटफॉर्म की, जहां वे न केवल अपनी प्रतिभा को जांच सकें,
बल्कि साथ-साथ अपने कैरियर विकल्पों की जानकारी लेकर शुरुआती समय से ही खुद को उसके लिए तैयार कर पाएं. छात्रों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल इंस्टीट्यूट द्वारा छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों को उनके द्वारा चुने गये कैरियर विकल्पों की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है.
इस परीक्षा द्वारा किन-किन छात्रों को किस-किस तरह के फायदे होंगे?
साइंस में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए शुरू किया गया यह प्रोग्राम उन सभी छात्रों के लिए आवश्यक है, जो गणित एवं विज्ञान की पढ़ाई कर इस क्षेत्रा में अपने कैरियर को सपफलता के शिखर पर ले जाना चाहते हैं. दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा के द्वारा सर्वप्रथम छात्रा यह जान पाएंगे कि दूसरे अन्य छात्रों के बीच वर्तमान में उनका स्थान कहां है. स्कूल में होने वाले सब्जेक्टिव प्रश्नों के अलावा कंपीटिशन में पूछे जा रहे ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को सॉल्व कैसे करना होता है.
इस तरह के प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी कैसे की जाती है. टाइम मैनेजमेंट कैसे हो सकता है? एवं निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए एक्युरेसी कितनी महत्वपूर्ण है? इन सारे प्रश्नों का उत्तर छात्रा गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में भाग लेकर जान सकते हैं.
गोल टैलेंट सर्च परीक्षा द्वारा छात्रों को किस तरह से मार्गदर्शन प्राप्त होगा?
गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के उपरांत गोल इंस्टीट्यूट एवं प्रभात खबर के संयुक्त प्रयास से बिहार के छः महत्वपूर्ण शहर पटना, गया, मुजफ्रपफरपुर, दरभंगा, भागलपुर एवं पूर्णिया में सेमीनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेषज्ञ सेमीनार में उपस्थित सभी छात्रों को संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सफलता पाने के तरीकों से अवगत करायेंगे.
À गोल इंस्टीट्यूट की ओर से मेधवी छात्रों को प्रोत्साहन देने का प्रोग्र्राम किस प्रकार है?
दूसरे चरण के परीक्षा में चयनित सभी मेधवी छात्रों को उनके ऑल इंडिया रैंक एवं जोनल रैंक के आधर पर लैपटॉप, टैबलेट, बैग एवं कई अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जायगा. साथ ही जीटीएसइ की ओर से उनके द्वारा प्राप्त रैंक का सर्टिपिफकेट दिया जाएगा. इस परीक्षा के प्राप्तांक के आधर पर गोल इंस्टीट्यूट द्वारा चलाये जा रहे क्लास रूम प्रोग्राम एवं अन्य कोर्सों में मेडिकल की तैयारी के लिए रुचि रखने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
À इस वर्ष का जीटीएसइ किस मायने में पिछले वर्षों से अलग है?
इस वर्ष गोल इंस्टीट्यूट की एक नयी पहल के रूप में शारीरिक रूप से निःशुल्क चयनित छात्रों को मेडिकल की तैयारी के लिए पूर्णरूप से निःशुल्क शिक्षण की व्यवस्था दी जाएगी. सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत हो रहे इस परीक्षा में छात्रों को अध्कितम सुविध कैसे मुहेया करायी जाये, इसका ख्याल रखा जाता है.
लेकिन खासकर शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को गोल की टीम ने सारी सुविधएं निःशुल्क मुहैया कराने का निश्चय किया है. इसके साथ-साथ गोल इंस्टीट्यूट द्वारा वैसे शिक्षकों को सम्मानित करने का प्रोग्राम है, जिनके द्वारा पढ़ाये गये छात्रा जीटीएसइ में सपफलता पाते हैं.
महत्वपूर्ण जानकारी
ऑनलाइन आवेदन के लिए छात्र www.gtse.in पर जाकर भुगतान एवं आवेदन कर सकते हैं एवं अपने नजदीकी बुक स्टॉल या अपने स्कूल से फॉर्म ले सकते हैं. फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, परीक्षा की तारीख 8 जनवरी और मुख्य परीक्षा की तारीख 22 जनवरी है. परीक्षा केंद्र प्रत्येक जिले में बनाये गये हैं, ताकि छात्रों को कोई असुविधा न हो. विशेष जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं: 9334594165, 9334594166, 9334594167