सुलतानगंज के शहरी क्षेत्र में 8543 परिवारों को शौचालय
सुलतानगंज : नगर परिषद सुलतानगंज के 25 वार्डों में कुल 8543 परिवार हैं, जिनके घर शौचालय नहीं है और 1003 परिवारों को शौचालय बनाने के लिए जगह नहीं है. नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर के घर-घर सर्वे के आंकड़े में बताया गया है कि कुल परिवारों की संख्या 12210 है. 3667 परिवारों को ही […]
सुलतानगंज : नगर परिषद सुलतानगंज के 25 वार्डों में कुल 8543 परिवार हैं, जिनके घर शौचालय नहीं है और 1003 परिवारों को शौचालय बनाने के लिए जगह नहीं है. नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर के घर-घर सर्वे के आंकड़े में बताया गया है कि कुल परिवारों की संख्या 12210 है. 3667 परिवारों को ही शौचालय की सुविधा है. इनमें फ्लश टाइप 1876 व शुष्क टाइप 1791 हैं. 2418 परिवारों ने निकाय में आवेदन दिया है. 6125 परिवारों ने अब तक आवेदन नहीं दिया है. 7540 परिवारों के पास शौचालय बनाने के लिए जगह है. वार्ड 16 में सर्वाधिक 907 व 12 में सबसे कम 67 परिवारों को नहीं है शौचालय
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी : नप के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण को लेकर कर्मी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. 23 से 28 नवंबर तक हाउस होल्ड सर्वे रिपोर्ट को आधार बना कर आमसभा शिविर लगाया गया था, जिसमें लोगों से आवेदन प्राप्त करने के लिए कर्मी को लगाया गया था. शौचालय निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लायी जा रही है.
1003 परिवार के पास शौचालय बनाने के लिए नहीं है जगह
शौचालय निर्माण को लेकर लायी जा रही है तेजी : कार्यपालक पदा
वार्डवार स्थिति :
वार्ड 01 में 171, 02 में 142, 03 में 107, 04 में 129, 05 में 176, 06 में 76, 07 में 266, 08 में 472, 09 में 445, 10 में 464, 11 में 363, 12 में 67, 13 में 126, 14 में 200, 15 में 244, 16 में 907, 17 में 231, 18 में 655, 19 में 599, 20 में 280, 21 में 543, 22 में 553, 23 में 179, 24 में 858 व वार्ड 25 में 290.