आदित्य की मौत के मामले की हुई जांच

बबरगंज के शैलबाग कॉलोनी के रहने वाले डीएवी के छात्र आदित्य की जाह्नवी चौक के पास नदी में डूबने से मौत हुई थी भागलपुर : बबरगंज के शैलबाग कॉलोनी के रहने वाले डीएवी छात्र आदित्य की मौत को उसके परिजनों द्वारा हत्या कहे जाने के बाद मंगलवार को सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर मंगलवार को जाह्नवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:52 AM

बबरगंज के शैलबाग कॉलोनी के रहने वाले डीएवी के छात्र आदित्य की जाह्नवी चौक के पास नदी में डूबने से मौत हुई थी

भागलपुर : बबरगंज के शैलबाग कॉलोनी के रहने वाले डीएवी छात्र आदित्य की मौत को उसके परिजनों द्वारा हत्या कहे जाने के बाद मंगलवार को सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर मंगलवार को जाह्नवी चौक के पास घटनास्थल पर पहुंचे और आदित्य को बचाने वाले बुजुर्ग व्यक्ति से बात की. सिटी डीएसपी ने बताया कि आदित्य और उसके दोस्त शुभम एवं आशितु नदी में नहा रहे थे. बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि दो लड़के (शुभम एवं आशितु) किनारे में थे इसलिए उन्हें डंडे के सहारे बाहर खींच लिया गया
जबकि तीसरा लड़का आदित्य दूर था इस वजह से उसे नहीं बचाया जा सका. आदित्य के परिजनों का कहना है कि जिस जगह आदित्य के डूबने की बात कही गयी वहां पानी ज्यादा नहीं था जबकि सिटी डीएसपी ने बताया कि पानी वहां गहरा है. पूछताछ के दौरान लोगों ने डीएसपी को बताया कि छठ के समय भी वे लड़के वहां गये थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पहले ही यह सामने आ चुका है कि आदित्य की मौत डूबने से हुई है.
गंदे गड्ढे में नहाने क्यों गये थे तीनों किशोर
लोगों कह रहे हैं कि जाह्नवी चौक के पास जिसजगह आदित्य की मौत हुई है वह मरगंग या एक गड्ढ़ा है. लोगों को यह बात नहीं पच रही है कि आखिर बरारी घाट, हाइलेवल घाट को छोड़ कर तीनों किशोर गंदे गड्ढ़ में नहाने क्यों पहुंचे. उस गडढ़े में स्थानीय लोग भी स्नान नहीं करते हैं. चौक से गड्ढ़े तक वही पहुंच सकता है जिसे आस पास की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी हो. बचाने वाले लोग कहते हैं कि पहले क्या हुआ उन लोगों ने नहीं देखा लेकिन दोनों युवक जोर जोर से चीख रहे थे इसलिए वे लोग मौके पर पहुंचे और गमछा के सहारे दो किशोरों को बाहर निकाला और तीसरा यानी आदित्य पानी में डूब गया.
परिजनों ने कहा, आदित्य की हुई है हत्या : आदित्य के परिजनों ने कहा कि आदित्य की हत्या की गयी है. उसे बहला फुसला कर उक्त स्थल पर ले जाया गया और वहां पर पानी में डुबा कर मार डाला गया. प्रवीण कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस भी मामल को रफा दफा करने के फिराक में है. जब पुलिस जाह्नवी चौक पहुंची तो पुलिस के साथ आरोपियों के परिजन थे. प्रवीण पांडेय ने कहा कि कई सवाल है जिसकी जांच पुलिस को करनी चाहिए. जैसे आदित्य के शरीर पर जख्म के निशान कैसे आये, तीनों दोस्त गंगा नदी छोड़ कर मरगंग में नहाने क्यों गये, आरोपितों ने घटना स्थल से ही घटना की जानकारी क्यों नहीं दी, आरोपितों के बयान में विरोधाभास क्यों है?

Next Article

Exit mobile version