आया 400 करोड़, 15 दिन परेशानी नहीं
नोटबंदी. आज से सुचारु ढंग से होगी बैंकों से रुपये की निकासी आरबीआइ से उपलब्ध करेंसी में आधा मिलेगा यूको, इलाहाबाद, बैंक ऑफ इंडिया व इलाहाबाद करेंसी चेस्ट को एटीएम से भी ग्राहकों को नहीं होना पड़ेगा निराश भागलपुर : बैंकों व एटीएम में नोटों के संकट से जूझ रहे ग्राहकों को राहत मिलेगी. मंगलवार […]
नोटबंदी. आज से सुचारु ढंग से होगी बैंकों से रुपये की निकासी
आरबीआइ से उपलब्ध करेंसी में आधा मिलेगा यूको, इलाहाबाद, बैंक ऑफ इंडिया व इलाहाबाद करेंसी चेस्ट को
एटीएम से भी ग्राहकों को नहीं होना पड़ेगा निराश
भागलपुर : बैंकों व एटीएम में नोटों के संकट से जूझ रहे ग्राहकों को राहत मिलेगी. मंगलवार को आरबीआइ से स्टेट बैंक को लगभग 400 करोड़ रुपये आया है, जिसमें आधा यूको बैंक, इलाहाबाद, बैंक ऑफ इंडिया व इलाहाबाद करेंसी चेस्ट को मिलेगा. बुधवार से सभी बैंकों से रुपये की निकासी सुचारु ढंग से होगी. एटीएम से भी ग्राहकों को निराश नहीं होना पड़ेगा. बैंक अधिकारी के अनुसार आरबीआइ से उपलब्ध करेंसी ज्यादा से ज्यादा 15 दिनों तक चलेगी. इस बीच अगर फिर से आरबीआइ से करेंसी आया, तो आगे भी बैंकों और एटीएम से रुपये की निकासी सुचारू ढंग से होती रहेगी. अन्यथा ग्राहकों को पहले जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.
करेंसी का खेप आने के बाद भी छोटे नोटों की किल्लत रह जायेगी. दरअसल, आरबीआइ से उपलब्ध करेंसी में केवल 2000 और 20 के नोट हैं. इसे बैंकों से तो प्राप्त किया जा सकता है. एटीएम से केवल 2000 के ही नोट की निकासी होगी. 500 और 100 के नोट नहीं आये हैं. बैंकों से निकासी करने वाले अगर 2000 के नोट नहीं लेते हैं, तो उन्हें झोला लेकर पहुंचना होगा, क्योंकि केवल 20 के नोट लेने पर इसकी गड्डी पॉकेट में नहीं आयेगी.
रोजाना के तय लिमिट भी एटीएम से नहीं हो सकेगी निकासी : सरकार द्वारा तय लिमिट के अनुसार रोजाना 2500 रुपये तक एटीएम से निकासी कर सकते हैं, मगर आरबीआइ से छोटे नोट नहीं आने से केवल 2000 रुपये निकासी होगा. 2500 रुपये की निकासी के लिए 500 या 100 के नोट की जरूरत होगी, जो बैंकों के पास नहीं है. 20 रुपये के नोट हैं, तो यह एटीएम में नहीं आता है. छोटे नोटों की कमी के चलते ग्राहकों के लिए अब रोजाना तय लिमिट 2000 रुपये ही रहेगा. ऐसे भी ऑन अकाउंट 2500 रुपये तक एटीएम से निकासी का लिमिट है और एटीएम से निकासी का लिमिट 2000 रुपये ही है.
एटीएम के बाहर लगी लोगों की लंबी लाइन.
आरबीआइ से करेंसी आ गया है. जितनी करेंसी आया है, उसमें से लगभग आधा दूसरे चेस्टों को भी मिलेगा. इससे बैंकों में नकदी की कमी नहीं रहेगी. एटीएम से भी सुचारू ढंग से निकासी होगा. छोटे नोट नहीं आने से ग्राहकों को 2000 के नोट लेने होंगे.
विनय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
बैंकों को नकदी रहने के बावजूद होनेवाली परेशानियां
बैंकों और एटीएम से नहीं मिल सकता 100 और 500 के नोट
छोटे नोट नहीं होने के कारण एटीएम से 2000 के ही निकलेंगे नोट
2000 के नोट का खुदरा मिलना होगा अब और होगा मुश्किल
बैंकों से अगर केवल मिला 20 के नोट, तो ढोने के लिए करनी होगी अलग से व्यवस्था
आखिरकार 2000 के नोट से खरीदारी करने में होती ही रहेगी फजीहत