बरारी में आज बिजली आपूर्ति रहेगी बंद

भागलपुर : आपूर्ति लाइन का शिड्यूल मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने बुधवार को बरारी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रखने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले के चलते पूरे पूर्वी शहर को बिजली और पानी संकट से जूझना पड़ेगा. दरअसल, बरारी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन पर ही दो बड़े विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 2:57 AM

भागलपुर : आपूर्ति लाइन का शिड्यूल मेंटेनेंस को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने बुधवार को बरारी विद्युत उपकेंद्र की बिजली बंद रखने का फैसला लिया है. कंपनी के इस फैसले के चलते पूरे पूर्वी शहर को बिजली और पानी संकट से जूझना पड़ेगा. दरअसल, बरारी विद्युत उपकेंद्र की आपूर्ति लाइन पर ही दो बड़े विद्युत उपकेंद्र सेंट्रल जेल व मायागंज स्थापित है. इसकी बिजली बरारी विद्युत उपकेंद्र के साथ बंद हो जायेगी. जबकि यह शिड्यूल मेंटेनेंस में नहीं है.

यहां बीइडीसीपीएल कंपनी का लगभग तीन साल पूरा होने को हैं. लेकिन उक्त तीनों आपूर्ति लाइन को अलग नहीं किया गया है. सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक यानी, पांच घंटे बंद रहेगी. बरारी ग्रामीण, इंडस्ट्रियल एरिया व रानी तालाब फीडर बंद रहेंगे और इसके कारण सेंट्रल जेल और मायागंज विद्युत उपकेंद्र के तिलकामांझी, सेंट्रल जेल, वाटर सप्लाई, जीरोमाइल एवं मायागंज विद्युत उपकेंद्र के मायागंज, आदमपुर व हॉस्पिटल फीडर की बिजली प्रभावित रहेगी.

फिर पालन नहीं हुआ सीएमडी के निर्देश : आपूर्ति लाइन के मेंटेनेंस को लेकर शट डाउन लेने के मामले में फ्रेंचाइजी कंपनी सीएमडी के निर्देश काे ध्यान में नहीं रखती है. सीएमडी का निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में तीन घंटे से ज्यादा देर तक बिजली बंद नहीं रहे. मगर, शिड्यूल मेंटेनेंस को लेकर पांच से छह घंटे बिजली बंद रख रही है.
विद्युत उपकेंद्रों की लाइन को अलग करने का प्लान है. मगर, इसमें समय लगेगा. तीन घंटे से ज्यादा देर तक बिजली बंद रखने का निर्देश कंपनी को नहीं मिला है और न बेसा से इस संबंध में कुछ बताया गया है. अगर ऐसा निर्देश है तो लिखित में मिले, इसका अनुपालन अवश्य किया जायेगा.
अंशुमान मिश्रा, सहायक अभियंता (लीगल), बीइडीसीपीएल
पूर्वी शहर भी रहेगा प्रभावित
आपूर्ति लाइन के मेंटेनेंस को लेकर दोपहर 11 से शाम चार बजे तक बिजली कटी रहेगी

Next Article

Exit mobile version