कन्या विवाह की राशि का वितरण 10 को

बिहपुर में पंसस व मुखिया की बैठक में कई अहम मुद्दो पर हुई चर्चा, लिये गये कई निर्णय बिहपुर : प्रखंड के ट्राइसेम भवन में बुधवार को पंसस व मुखियाओं की बैठक हुई, जिसमें कन्या विवाह योजना के चेक का पूर्ण वितरण अब तक नहीं होने, राशन-केरोसिन व डीलरों के मनमानी का मुद्दा छाया रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 6:42 AM

बिहपुर में पंसस व मुखिया की बैठक में कई अहम मुद्दो पर हुई चर्चा, लिये गये कई निर्णय

बिहपुर : प्रखंड के ट्राइसेम भवन में बुधवार को पंसस व मुखियाओं की बैठक हुई, जिसमें कन्या विवाह योजना के चेक का पूर्ण वितरण अब तक नहीं होने, राशन-केरोसिन व डीलरों के मनमानी का मुद्दा छाया रहा. पूर्व प्रमुख सह पंसस अरविंद चौधरी ने कहा कि इससे आम लोगों को परेशानी होर ही है. रवींद्र यादव ने कूपन वितरण में धांधली, गरीबों के नाम कार्ड से गायब होने सहित कई मुद्दे उठाये. उन्होंने पूछा कि जिस घर में दस लोग हैं. अगर पीएचएच कार्ड एक आदमी के नाम से बना है और वह नौकरी पेशा है,
तो कार्ड सरेंडर करने की स्थिति में कार्ड से जुड़े अन्य परिवार के सदस्यों को राशन-केरोसिन कैसे मिलेगा. इस पर बीडीओ व सीओ ने एसडीओ से मार्गदर्शन लेने की बात कही. प्रमुख रीमा देवी ने कहा कि वर्ष 13-14 के लंबित 260 कन्या विवाह योजना के लाभुकों में अभी करीब सौ के चेक बन गये हैं. 60-70 लाभुकों ने चेक प्राप्त कर लिया है.
सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद प्रमुख रीमा देवी ने कहा कि कार्यालय प्रांगण में सभी पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी मंे 10 दिसंबर को कैंप लगाकर कन्या विवाह योजना राशि का चेक वितरित किया जायेगा. बिहपुर पीएचसी में डाॅक्टरों की कमी पर चिंता जाहिर करते हुए एक महिला, एक पुरुष डाॅक्टर, एक कंपाउंडर व एक ड्रेसर की नियुक्ति की मांग सीएस से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मनरेगा, इंदिरा आवास, जल, नल, बिजली, नाला व सड़क सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.
चर्चा में उपप्रमुख नीलम देवी, पंसस पिंटू शर्मा, विभाकर सिंह, विमल शर्मा, मुर्शीद आलम, इंद्रजीत कुमार आदि ने भाग लिया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सीपी मिश्रा, एमओ अंजनी कुमार, जीपीएस प्रवीण कुमार भारती व मनरेगा पीओ भी मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीमा देवी व संचालन बीडीओ छाया कुमारी ने किया.

Next Article

Exit mobile version