कागज-पत्तर का फेर, 400 में भी देर
भागलपुर : कागज-पत्तर का फेर, चार सौ रुपये मिलने में भी हो रहा देर. यह दर्द एक-दो नहीं बल्कि शहर के 75 फीसदी पेंशनधारियों का है. दीवाली तो अंधेरे में बीत गया अब नये साल में भी तकरीबन 10 हजार पेंशनधारियों के हाथ खाली ही रहेंगे. जीवनयापन के लिए सात माह से पेंशनधारी दफ्तर दर […]
भागलपुर : कागज-पत्तर का फेर, चार सौ रुपये मिलने में भी हो रहा देर. यह दर्द एक-दो नहीं बल्कि शहर के 75 फीसदी पेंशनधारियों का है. दीवाली तो अंधेरे में बीत गया अब नये साल में भी तकरीबन 10 हजार पेंशनधारियों के हाथ खाली ही रहेंगे. जीवनयापन के लिए सात माह से पेंशनधारी दफ्तर दर दफ्तर बाबुओं के खटखटा रहे हैं
द्वार.निगम के सामाजिक सुरक्षा कोषांग विभाग के मुताबिक शहर में 15 हजार 24 पेंशनधारी हैं, जिसमें 5 हजार पेंशनधारियों को पैसे मिल चुके हैं. दरअसल, सरकारी फरमान के बाद अब पेंशनधारियों के बैंक अकाउंट में पेंशन की राशि जमा की जायेगी. इसके लिए पेंशनधारियों से स्वीकृति पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी एफआइसी कोड के साथ देने के लिए कहा गया है. सहूलियत के लिए सरकार का यही फरमान पेंशनधारियों के चार सौ रुपये की राह में व्यवधान बन गया है.